Upcoming Bank Holidays : बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें, कल से 11 दिन बंद रहेंगी बैंक शाखाएं

कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। तो आइए जानते हैं आने वाले दिनों किस वजह से बैंकों पर जड़ा रहेगा ताला..;

Update: 2021-07-09 05:31 GMT

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम पैंडिंग है तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि कल यानी 10 जुलाई से 11 दिनों तक बैंक बंद (Bank Holidays) रहने वाले हैं। ऐसे में आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम को निपटाने के लिए लंबा इंतिजार करना पड़ सकता है। बता दें कि इस महीने छुट्टियों की भरमार है। इस जुलाई के महीने में 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। तो आइए जानते हैं आने वाले दिनों किस वजह से बैंकों पर जड़ा रहेगा ताला..

10-11 जुलाई है सप्ताहिक अवकाश

आपको बता दें कि कल यानी शनिवार को Second Saturday की वजह से और रविवार की वजह से लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। वहीं रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 15 जुलाई को कोई छुट्टी नहीं है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, ये बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

आइए जानते हैं आनेवाले दिनों में किस वजह से बंद रहेंगे बैंक

  • 10 जुलाई 2021 - सैकंड सेटर्डे
  • 11 जुलाई 2021 - रविवार का अवकाश
  • 12 जुलाई 2021 - सोमवार - कांग (Rajasthan), रथ यात्रा (Bhuwaneshwar, Imphal)
  • 13 जुलाई 2021 - मंगलवार - भानु जयंती (Jammu & Kashmir, Sikkim)
  • 14 जुलाई 2021 - द्रुकपा त्शेची (Gangtok)
  • 16 जुलाई 2021- गुरुवार - हरेला पूजा (Dehradun)
  • 17 जुलाई 2021 - खारची पूजा (Agartala)
  • 18 जुलाई 2021 - रविवार
  • 19 जुलाई 2021 - गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Gangtok)
  • 20 जुलाई 2021 - मंगलवार - Eid-ul-Azha
  • 21 जुलाई 2021 - बुधवार - Eid-ul-Azha
Tags:    

Similar News