UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, पेमेंट फेल होने पर जल्दी और आसानी से मिलेगा समाधान

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या एनपीसीआई (NPCI) यूपीआई के लिए रियल टाइम पेमेंट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सिस्टम तैयार करने पर काम कर रहा है। एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे दिलीप अस्बे ने कहा कि यह सिस्टम सितंबर 2022 तक चालू हो जाएगा।;

Update: 2022-06-05 12:58 GMT

आज के समय में सभी लोग तेजी से डिजिटल की और बढ़ रहे है। पैसों का लेन देने भी तेजी से डिजिटल (Digital Payment) हो रहा है। अब लोग घर बैठे-बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए शॉपिंग (Shopping) कर लेते हैं और आसानी से आपस में रुपयों का लेन-देन कर लेते हैं और ये सब करने के लिए हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार यूपीआई (UPI) यूजर्स पेमेंट फेल होने से परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब UPI पेमेंट फेल होने ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि यूपीआई (UPI) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब यूजर्स के लिए ये खुशखबरी कैसे है? दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या एनपीसीआई (NPCI) यूपीआई के लिए रियल टाइम पेमेंट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सिस्टम तैयार करने पर काम कर रहा है। एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे दिलीप अस्बे ने कहा कि यह सिस्टम सितंबर 2022 तक चालू हो जाएगा।

आने वाले 3 महीनों में ग्राहकों को अब बैंक को कॉल करने या कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बस अपने ऐप पर यूपीआई हेल्प प्राप्त करें और डिस्प्यूट रियल टाइम में ऑटोमैटिकली हल हो जाएगा और सितंबर के अंत तक, कम से कम 90 फीसदी यूपीआई फैल्योर को रियल टाइम में हल किया जाएगा।

Tags:    

Similar News