वेलेंटाइन वीक में हो रही ठगी को लेकर केंद्र सरकार ने किया Alert, बचाव के लिए कर सकते हैं ये काम!

इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें साइबर धोखेबाज (Cyber Fraudsters), यूजर्स के बैंक खाते को खाली कर रहे हैं।;

Update: 2022-02-09 05:44 GMT

दुनियाभर में इंटरनेट (Online Scam) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है, साथ ही साइबर अटैक (Cyber Attack) मामले भी बढ़ रहे हैं। इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें साइबर धोखेबाज (Cyber Fraudsters), यूजर्स के बैंक खाते को खाली कर रहे हैं। इसके लिए वो कई तरह-तरह के तरीके भी ढ़ूंढ़ते रहते हैं। इंटरनेट या मोबइल यूजर्स से कैसे पैसा ठगा जाए, इसके नए तरीकों को सरकार ने पहचान लिया है। ऐसे में उन्होंने लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा है।

केंद्र सरकार का कहना बै कि जो लोग एनीडेस्क (AnyDesk) या टीम क्यूआर (TeamQR) जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर (Remote access software) का यूज करते हैं उन्हें तो खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि एनीडेस्क या टीम क्यूआर जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर (Anydesk Scam) के जरिए आपका बैंक का खाता खाली (Online Payment Scam) हो सकता है।

धोखाधड़ी के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल अकाउंट साइबर दोस्त पर ट्वीट कर लोगों को चेताया है। इस दौरान कहा गया कि लोगों को अपने फोन, लैपटॉप या पीसी पर एक्ससेस नहीं देना चाहिए। खासतौर पर जब आप केवाईसी से संबंधित कोई कार्य करवा रहे हों। ऐसे कई मामले देखे गए हैं जब यूजर्स इन सॉफ्टवेयर से अपने सिस्टम का कंट्रोल किसी को दे देते हैं और फिर साइबर अटैक होने की संभवाना हो जाती है।

समय-समय पर जारी हुए सरकारी अलर्ट

  • साल 2019 के फरवरी में भारतीय रिसर्व बैंक ने लोगों को अलर्ट किया था कि ANYDESK जैसे ऐप्स की मदद से यूजर्स के बैंक से पैसे खाली किए जा रहे हैं।
  • साल 2021 के सितंबर महीने में भी भारतीय स्टेट बैंक ने ANYDESK और क्विकसपोर्ट जैसे ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर लोगों को आगाह किया था।
  • साल 2022 के फरवरी माह में भी लोगों को आगाह किया गया। इस दौरान उन्हें ऑनलाइन दवाई लेते वक्त सर्तक रहने की सलाह दी गई। साथ ही कहा कि नकली दवाईयों से भी बचें रहें।
  • 7 फरवरी, 2022 को ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त ने लोगों को वेलेंटाइन वीक में गिफ्ट बुकिंग के लिए सावधान रहते हुए धोखाधड़ी से बचने के लिए कहा गया।

साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए करें ये काम

अगर ANYDESK, क्विकसपोर्ट या रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के बिना आपका काम नहीं चल सकता है तो ऐसे में एक ही तरीका है कि जब इसका इस्तेमाल कर लें तो इसे तुंरत लॉगआउट कर दें। इसके अलावा बिना जरूरत अपने पीसी में ऐसे सॉफ्टवेयर न रखें। केवाइसी वेरिफिकेशन के लिए कोई ऐप डाउनलोड न करं। इसके अलावा KYC वेरिफिकेशन से संबंधित ओटीपी को किसी और के साथ शेयर न करें।

Tags:    

Similar News