VI लॉन्च करने जा रही अपनी 5G सर्विस, JIO और Airtel को पछाड़ना मुश्किल

5G Service: भारत में Jio ने सबसे पहले 5G सर्विस की शुरुआत की थी। इसके बाद एयरटेल (Airtel) ने भी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी। अब वोडाफोन आइडिया (VI) भी अगले महीने से 5G सेवा लॉन्च करने जा रही है। यहां पढ़ें तमाम डिटेल्स...;

Update: 2023-05-18 10:22 GMT

5G Service: देशभर में 5जी सेवाओं की डिमांड तेज गति से बढ़ रही है। भारत में Jio ने सबसे पहले 5G सर्विस की शुरुआत की थी। इसके बाद एयरटेल ने भी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी। दोनों ही कंपनियों ने पिछले साल ही अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी थी। अब वोडाफोन आइडिया (VI) भी अगले महीने से 5G सेवा लॉन्च करने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के एक सीनियर अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि वीआई अगले महीने यानी जून में 5जी सर्विस को रिलीज कर सकती है।

VI 5जी सेवाएं लॉन्च करने के लिए जुटा रही थी फंडिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी खबरें चल रही थी कि VI 5जी सेवाएं लॉन्च करने के लिए फंडिंग जुटा रही है। इसी कारण से इस सेवा को लॉन्च होने में थोड़ी देरी हो गई। अब बताया जा रहा है कि 5जी ने फंडिंग जुटा ली है। ऐसे में इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। VI डिपार्टमेंट में काम करने वाले अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वोडाफोन आइडिया ने तीसरी तिमाही के लिए लाइसेंस फीस को क्लियर करने के साथ-साथ चौथी तिमाही के लिए आंशिक पेमेंट भी कर दी है।

VI के लिए आएगी ये मुश्किलें

बता दें कि VI की यह सर्विस लॉन्च होने के बाद इसकी सीधी टक्कर जियो और एयरटेल से होने वाली है, क्योंकि जियो और एयरटेल पहले से ही 5जी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे में VI के लिए 5जी सेवाओं को सर्कुलेट करना इतना आसान भी नहीं होगा। दूसरी ओर VI के कस्टमर्स हर साल कम होते जा रहे हैं। उन उपभोक्ताओं को भी रोकना इतना आसान नहीं होगा।

Jio Air Fiber देगी 5G सर्विस

बता दें कि जियो अपने यूजर्स को Jio Air Fiber 5G सर्विस देने की तैयारी में है। जियो के एयर फाइबर सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स बिना तार के ही रॉकेट की तरह धमाकेदार स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस सर्विस के आने के बाद केबल के जरिये इंटरनेट लेने का प्रचलन कम हो जाएगा।

ऐसे मिलेगी तेज इंटरनेट सेवा

बता दें कि रिलायंस ने पिछले साल नुवल जनरल मीटिंग यानी AGM में Jio Air Fiber को पेश किया था। ऐसे में कंपनी जल्द ही इस सर्विस को लॉन्च कर सकती है। इस सर्विस की सबसे खास बात ये है कि Jio Air Fiber में राउटर भी नहीं होगा। ऐसे में आप सिर्फ एक बटन की मदद से तेज इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...Flipkart Bachat Dhamaal Sale कल से शुरू होगी, Smartphone पर भारी छूट

Tags:    

Similar News