Vivo Christmas Carnival: फ्लिपकार्ट पर करीब 12 हजार रुपये की छूट में मिल रहा है वीवो का ये 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स और ऑफर्स

Flipkart Christmas Day Sale: फ्लिपकार्ट पर दिलचस्प ऑफर के साथ वीवो के एक स्मार्टफोन पर ऑफर दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर वीवो क्रिसमस सेल का नाम वीवो क्रिसमस कार्निवल (Vivo Christmas Carnival) रखा गया है।;

Update: 2021-12-25 07:38 GMT

दुनियाभर में आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day 2021) मनाया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) पर भी इस डे को काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट (Christmas Day Sale) किया जा रहा है। मिंत्रा (Myntra), अमेजॉन (Amazon), नायका (Nykaa), फ्लिपकार्ट (Flipkart) समेत कई ई-कॉमर्स कंपनियां तरह-तरह के ऑफर पेश कर रही हैं। ऐसे में इसका फायदा उठाकर ग्राहक अपने विशलिस्ट, कार्ट में लिस्ट कर खरीद रहे हैं।

अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट (Flipkart Christmas Day Sale) के दिलचस्प ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इनमें से एक वीवो स्मार्टफोन सेल ऑफर भी शामिल है, जिसे कंपनी ने वीवो क्रिसमस कार्निवल (Vivo Christmas Carnival) का नाम दिया है। इसके तहत वीवो एक्स60 5जी (Vivo X60 5G) स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Vivo X60 5G

42,990 रुपये की कीमत वाला Vivo X60 5G स्मार्टफोन आपको Vivo Christmas Carnival सेल में 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। ऐसे में इसे 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य ऑफर भी मौजूद हैं। आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं, इस पर 5 प्रतिशत कैशबैक (1,650 रुपये डिस्काउंट) मिल रहा है। साथ ही किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर प्रीपेड ऑफर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इन सभी ऑफर्स को अगर आप अप्लाई करते हैं तो 11,650 रुपये की छूट मिलेगी, ऐसे में आपको ये स्मार्टफोन 31,340 रुपये का पड़ेगा।

Vivo X60 5G

Vivo X60 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है। 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4,300mAh बैटरी है। कैमरे की बात करें तो इसमें मेन सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है। साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा है।

Tags:    

Similar News