वीवो ने चुपके से लॉन्च किया Vivo Y02 स्मार्टफोन, कीमत 8000 से कम, जानें फीचर्स डिटेल्स

वीवो ने अपना Vivo Y02 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने Y01 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है। वीवो वाई02 फोन को कई एडवांस फीचर्स, आकर्षक डिजाइन और बेहद ही कम प्राइज के साथ लॉन्च किया गया है।;

Update: 2022-11-29 11:21 GMT

Vivo Y02 Launch: भारत में पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने अपना Vivo Y02 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने Y01 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। वीवो वाई02 फोन को कई एडवांस फीचर्स, आकर्षक डिजाइन और बेहद ही कम प्राइज के साथ लॉन्च किया गया है। इस डुअल-सिम (Nano) 4G स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा, दमदार प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में 18 घंटे तक की वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट देने का दावा किया गया है। आइए आपको बताते हैं Vivo Y02 के बारे में सभी डिटेल्स...

Vivo Y02 की कीमत

वीवो Y02 का सिंगल 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत इंडोनेशिया में IDR 1499000 (भारत में करीब 8000 रुपये) है। फोन को आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर में लाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को जल्द ही एशियन देशों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Vivo Y02 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo Y02 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें 6.51-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन फीचर है। हुड के तहत फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट (Helio P22) है। स्मार्टफोन Android 12 Go पर काम करता है।

Vivo Y02 कैमरा

Vivo Y02 में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट फेस ब्यूटी और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि वीवो वाई02 का डाइमेंशन 163.99x75.63x8.49 मिलीमीटर और वज़न लगभग 186 ग्राम है।

Vivo Y02 बैटरी और चार्जर

Vivo Y02 में 5000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 18 घंटे तक की वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट प्रदान करने में सक्षम है। यह 10W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Vivo Y02 में 2GB/3GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) 4जी स्मार्टफोन है, जो डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है।

Tags:    

Similar News