Vivo ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo Y15s को शानदार डिस्प्ले और फीचर्स के साथ पेश किया गया है, आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं...;

Update: 2022-02-19 05:09 GMT

मार्केट में कई तरह के स्मार्टफोन (Latest Smartphone) मौजूद हैं जो कम कीमत में शानदार फीचर्स में भी मिल जाते हैं। अगर बात करें फोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo Smartphone) की तो इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। मार्केट में इस कंपनी के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं तो कुछ आने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफोन (Vivo New Smartphone) भारत में लॉन्च कर दिया है। शानदार डिस्प्ले और फीचर्स के साथ वीवो वाय15एस (Vivo Y15s) को पेश किया गया है। 

आपको बता दें कि कंपनी का Vivo Y15s साल 2021 में सिंगापुर में पेश कर दिया गया था, जिसे अब भारतीय मार्केट में उतारा गया है। वीवो Y15s में दिलचस्प फीचर्स और कमाल का डिस्प्ले है। बता दें कि 2015 में लॉन्च हुआ Vivo Y15 अलग है, इस बार Vivo Y15s पेश किया गया है।

Vivo Y15s

Vivo Y15 में 6.51 इंच का HD+IPS डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इस फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप के आकार की एक नॉच है, जोकि फ्रंट कैमरे के साथ है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ P35 SoC प्रोसेसर है। ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

Vivo Y15s Battery & Price

Vivo Y15s में 5,000 mAh की बैटरी है, जोकि 10W के आम चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है। इस 4G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,990 रुपये है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट और रिटेल शॉप से भी खरीद सकते हैं। 

Vivo Y15s Camera

 Vivo Y15s के बैक साइड में दो कैमरे का सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 13 MP का है। जबकि, मैक्रो शूटर 2 MP कैमरे के साथ है। जबकि, इसका फ्रंट कैमरा f/2.0 लेंस वाला 8MP का है। 

Tags:    

Similar News