Volvo C40 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई पेश, यहां जानें संभावित किमत और फीचर्स
Volvo की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज को पेश कर दिया गया है। Volvo C40 को 60 लाख रुपये की संभावित कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बैटरी 80 प्रतिशत तक सिर्फ 33 मिनट में चार्ज हो जाती है।;
Volvo ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है। कंपनी इस कार में क्या नया लेकर आई है, इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में हम आपको बताएंगे।
Volvo ने नई एसयूवी को किया पेश
Volvo कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी C40 रिचार्ज को पेश कर दिया गया है। वोल्वो की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर यह दूसरी एसयूवी है, जिसको भारतीय बाजार में पेश किया गया है।
कैसी दिखती है C40 एसयूवी
कंपनी की ओर से नई एसयूवी C40 रिचार्ज को कॉम्पैक्ट मॉडयूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें एल के डिजाइन में लाइट्स लगाई गई हैं। सी40 का लुक पिछले साल आई XC40 रिचार्ज की तरह रखा गया है, इसमें कुछ नए अपडेट भी दिए गए हैं।
वोल्वो की इस नई सी40 रिचार्ज में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Volvo C40 एसयूवी में एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नौ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, बेहतरीन लैदरेट के साथ इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स को उपलब्ध कराया गया है।
Volvo C40 की बैटरी
इस एसयूवी में कंपनी की ओर से 78 Kwh की क्षमता की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 प्रतिशत चार्ज सिर्फ 33 मिनट हो जाती है। इस एसयूवी में 150KW की क्षमता के दो मोटर दिए गए हैं। इस मोटर की मदद से एसयूवी 402 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। फुल चार्ज होने पर इस एसयूवी को करीब 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके सेफ्टी फीचर की बात करें, तो इसमें एबीएस, ईबीडी, एयरबैग्स, सहित कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Also Read: Instagram Notes में अब कर सकेंगे म्यूजिक क्लिप एड, जानें नए फीचर का कैसे करें यूज
Volvo C40 संभावित लॉन्च डेट
कंपनी की ओर से अभी इस एसयूवी को सिर्फ पेश किया गया है। अनुमान है की इसको अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू की जा सकती है। Volvo C40 को कंपनी की ओर से 60 लाख रुपये की संभावित कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।