ई-कॉमर्स साइट Flipkart में अब इस कंपनी ने किया 9000 करोड़ रुपये का निवेश, कंपनी की बढ़ी वैल्यू
कोरोना काल में घाटा खाने के बाद तेजी से रिकवरी कर रही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट में वालमार्ट ने किया 9000 करोड़ रुपये का निवेश।;
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच उद्योगों के साथ ही (E-Commerce Site) ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट भी अच्छा खासा नुकसान हुआ, लेकिन बाजार खुलते ही कंपनी ने अपनी रिकवरी शुरू कर दी है। हाल के समय में (E-Commerce Company) ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिमांड बढ़ी है। इसी के कारण उनका कारोबार तेजी से पटरी पर लौट रहा है। इसबीच ही (Flipkart) की पैरंट कंपनी Walmart ने 1.2 अरब डॉलर यानि करीब 9000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश से कंपनी की वैल्यू 24.9 अरब डॉलर लगाई गई है।
दरअसल, फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी Walmart चालू वित्त वर्ष (2020-21) में दो अलग-अलग हिस्से में 9000 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश फ्लिपकार्ट ग्रुप के लिए किया गया है। जिसमें Flipkart के अलावा PhonePe, Myntra और eKart शामिल है। वहीं देश में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की सीधी टक्कर (Amazon) से है। वहीं रिलायंस जियो भी JioMart के जरिए इस बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। इसको लेकर भी ई कॉमर्स कंपनियों को खतरा बढ़ गया है। इसकी वजह मार्केट में एक और कंपटीटर का उतरना है।
वहीं बता दें कि 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को (Walmart) वालमॉर्ट ने अधिग्रहण किया था। कंपनी की कीमत 21 अरब डॉलर आंकी गई थी। इसमें से वालमॉर्ट ने 16 अरब डॉलर का निवेश किया था। वॉलमार्ट के पास कंपनी की 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं नये निवेश के बाद उसकी हिस्सेदारी एक और प्रतिशत बढ़ जाएगी। वॉलमार्ट के अलावा फ्लिपकार्ट में Tiger Global और Tencent जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है।