WhatsApp ने एक महीने के भीतर 36 लाख अकाउंट्स को किया बैन, जानिए वजह वरना...
दिसंबर 2023 के महीने में व्हाट्सएप ने 36 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन किया। व्हाट्सएप ने अपनी सेफ्टी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।;
भारत में सबसे अधिक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की दिसंबर महीने की सेफ्टी रिपोर्ट शेयर की है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर के महीने में व्हाट्सएप ने 36.77 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया है, जो पिछले महीने में प्रतिबंधित अकाउंट्स की संख्या से मामूली कम है।
व्हाट्सएप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत प्रकाशित दिसंबर के लिए अपनी इंडिया मंथली रिपोर्ट में कहा, "1 दिसंबर 2022 और 31 दिसंबर 2022 के बीच 3677000 व्हाट्सएप अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें से 1389000 अकाउंट्स को यूजर्स से किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इनमें से 9.9 लाख खाते ऐसे हैं, जिन्हें सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया था। प्रतिबंध होने वाले खातों को आईटी नियमों 2021 का उल्लंघन करते पाया गया।
डेटा से पता चलता है कि व्हाट्सएप को 1607 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से 1459 बैन की अपील की गई लेकिन व्हाट्सएप ने केवल 164 के खिलाफ कार्रवाई की। ऐप को 13 सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट भी मिली लेकिन रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि पिछले साल लागू हुए आईटी नियम के अनुसार, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (50 लाख से अधिक यूजर्स के साथ) को हर महीने प्राप्त शिकायतों के विवरण और की गई कार्रवाई का उल्लेख करने वाली अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना अनिवार्य है।
व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट कैसे करें
मैसेजिंग से अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए WhatsApp सेटिंग्स पर जाएं > Help पर टैप करें > Contact US पर क्लिक करें। यदि आप अपनी समस्या को भारत में शिकायत अधिकारी तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप अपनी शिकायत या चिंता के साथ एक ईमेल भेज सकते हैं और एक इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के साथ हस्ताक्षर कर सकते हैं।