WhatsApp tips and tricks: क्या आपको पता है व्हाट्सएप के ये फीचर्स और ट्रिक्स, यहां जानिए कैसे करेंगे यूज
WhatsApp tips and tricks: व्हाट्सएप पर कई सारे हिडेन फीचर्स मौजूद हैं जिन्हें हम शायद नहीं जानते। उन्हीं टूल्स और फीचर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसमें Reply Privately समेत कई सारे अन्य ट्रिक्स शामिल है। विस्तार से जानने के लिए खबर पढ़ें...;
WhatsApp tips and tricks: व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज होने वाला मैसेजिंग ऐप है। आप भी मैसेज करने और ऑडियो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स आदि शेयर करने के लिए इसका उपयोग करते होंगे। लेकिन क्या आपको इसके कुछ हिडेन फीचर्स के बारे में पता है। क्या आपको पता है कि कैसे ग्रुप में आए किसी मैसेज का रिप्लाई आप प्राइवेटली कर सकते हैं। क्या आप बिना नंबर सेव किए किसी से चैट कर सकते हैं। अगर आप को भी इन टूल्स के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही टूल्स के बारे में जो व्हाट्सएप आपको देता है। आइए जानते है आखिर इनका उपयोग हम कैसे कर सकते हैं।
प्राइवेट मैसेज फीचर
कई बार ग्रुप में चैट करते हुए हमें कुछ ऐसे मैसेज मिलते है जिनका रिप्लाई ग्रुप में नहीं किया जा सकता है। आप भी कई बार ऐसी परिस्थिति में पड़े होंगे। लेकिन WhatsApp में प्राइवेट रिप्लाई करने का ऑप्शन भी है। आप व्हाट्सएप ग्रुप में आए किसी भी स्पेसिफिक मैसेज का 'Reply Privately' फीचर का यूज करके पर्सनली जवाब दे सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: आप जिस स्पेसिफिक मैसेज का जवाब प्राइवेटली देना चाहते हैं, उसे ही टच एड होल्ड करें।
स्टेप 2: ऊपर की ओर राइट कॉर्नर में 3 डॉट आईकन पर टैप करें और रिप्लाई प्राइवेटली चुनें।
स्टेप 3: अब आप प्राइवेटली रिप्लाई कर सकते हैं।
Also read: Amazon Prime Day Sale Event के लिए हो जाइए तैयार, मानसून सीजन में हो सकती है ऑफर्स की बरसात
बिना किसी का नंबर सेव किए करें चैट
कुछ लोग ऐसे प्रोफेशन में होते हैं जिन्हें अक्सर अनजान लोगों से चैट करना होता है। इतने सारे लोगों का नंबर सेव कर चैट कर पाना मुश्किल काम है। अगर आप भी किसी ऐसे ही ट्रिक की तलाश में हैं जो बिना नंबर सेव किए चैट करने की सुविधा प्रदान करे, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में।
किसी ऐसे नंबर से चैट करने के लिए जो आपके फोन में सेव नहीं है आपको एक व्हाट्सएप लिंक बनाना होगा। लिंक बनाने के बाद उस नंबर की चैट खुल जाती है।
उदाहरण के लिए 1234567890 नंबर से आप को चैट करना है तो आपको इस url पर जाना होगा https://wa.me/1234567890
इस पर जाने के बाद आप के सामने उस नंबर की चैट खुल जाएगी।