WhatsApp Channel Feature: वॉट्सऐप में आया कमाल का फीचर, अब सीधे सेलिब्रिटी से जुड़ सकेंगे यूजर्स
WhatsApp New Channel Feature: मेटा ने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने बड़ा अपडेट किया है। दरअसल, कंपनी ने वॉट्सऐप में चैनल फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर के शुरू होने से यूजर्स अलग-अलग तरह के कंटेंट को सीधा एक्सेस कर सकेंगे। जानें कैसे काम करेगा ये फीचर...;
WhatsApp Channels Update: मैसेजिंग का पॉपुलर प्लेटफार्म whatsapp ने अपने लेटेस्ट फीचर को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, शुरुआत में फीचर सिर्फ 10 देशों में ही उपलब्ध था, लेकिन अब इसे 150 से ज्यादा देशों में एक्सेस किया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐप के भीतर ही अलग-अलग तरह के कंटेंट को सीधा एक्सेस कर सकेंगे।
सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान
मेटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह अपडेट प्राप्त करने का निजी तरीका होगा। ये अपडेट्स ऑर्गेनाइजेशन, स्पोर्ट्स टीम्स, आर्टिस्ट या थॉट लीडर्स किसी के भी हो सकते हैं। चैनल्स फीचर रेगुलर चैट कन्वर्सेशन से अलग होगा। ये यूजर को सिक्योर एनवायरमेंट ऑफर करेगा। यूजर फॉलोअर्स को अपनी पसंद बताए बिना ही अलग-अलग चैनल्स को फॉलो कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने लोगों की सुरक्षा पर ज्यादा जोर दिया है। इसके फॉलोअर्स की निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।
लोकेशन के हिसाब से चैनल डिस्कर का ऑप्शन
वॉट्सऐप ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को एन्हांस करते हुए इन अपडेट्स को पेश किया है। यूजर्स को एक एन्हांस्ड डायरेक्टरी मिलेगी। जिससे यूजर्स अपनी लोकेशन के हिसाब से चैनल को डिस्कवर कर पाएंगे। साथ ही ये न्यू अराइवल, मोस्ट एक्टिविटी और पॉपुलैरिटी के हिसाब से चैनल्स को लिस्ट कर पाएंगे।
चैनल पसंद न आए तो कर सकते हैं एडिट
अगर यूजर को चैनल पसंद नहीं आ रहा है कि तो इसे 30 दिन के अंदर एडिट भी किया जा सकता है। एडिट करने के बाद वह चैनल ऑटोमेटिक वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएगा। इसके अलावा अगर यूजर्स चैनल पर कुछ रिएक्ट करना चाहे तो उसे इमोजी के जरिए रिएक्ट कर सकेंगे, लेकिन इंडिविजुअल रिएक्शन नहीं दिखाई देगा। यूजर चैनल का लिंक किसी को भेजना चाहते हैं, तो शेयर करने के लिए ओरिजनल चैनल का एक लिंक मिलेगा। इससे इंफॉर्मेशन एक्सेस करना और भी आसान होगा।
आने वाले कुछ महीनों में मिलेंगे और फीचर्स
कंपनी ने इसको लेकर कहा है कि ये अपडेट्स तो अभी शुरुआत है। आने वाले अगले कुछ महीनों में कंपनी और भी फीचर्स शामिल करेगी। इससे यूजर के लिए एक चैनल ओपन करना संभव हो सकेगा। बता दें कि कंपनी ने ऑफिशियल whatsApp चैनल के लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इससे यूजर्स ऐप के भीतर से ही नए फीचर्स और अपडेट्स से अप-टू-डेट रह सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV. E8: हैरियर और सफारी EV को टक्कर देने आ रही है महिद्रा की नई कार, जानें फीचर्स और कब होगी लॉन्च