अब एक WhatsApp दो स्मार्टफोन में चल सकेगा, यहां जानें यूज करने का क्या है आसान तरीका

व्हाट्सएप पर जल्द ही एक शानदार फीचर आने वाला है। इसके बाद व्हाट्सएप को दो मोबाइल फोन (mobile phones) में यूज किया जा सकेगा। व्हाट्सएप की ओर से लिंक्ड डिवाइस फीचर (linked devices feature) को अपडेट किया जा रहा है।;

Update: 2022-11-16 12:07 GMT

WhatsApp Companion Mode: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक शानदार फीचर आने वाला है। इसके तहत एक व्हाट्सएप को दो मोबाइल फोन (mobile phones) में यूज किया जा सकेगा। व्हाट्सएप की ओर से लिंक्ड डिवाइस फीचर (linked devices feature) का विस्तार किया जा रहा है। अभी तक व्हाट्सएप को मोबाइल और डेस्कटॉप पर एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। अब व्हाट्सएप, यूजर्स के लिए एक ही नंबर के साथ दो या दो से अधिक स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप एक्सेस करने वाला फीचर (whatsapp new feature) लेकर आ रहा है।

अपकमिंग अपडेट्स के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए Companion Mode रोलआउट किया है। इस फीचर से व्हाट्सएप 'Link Device' विकल्प के माध्यम से दूसरा स्मार्टफोन लिंक करने का विकल्प मिल रहा है। लिंकिंग क्यूआर कोड स्कैनिंग की मौजूदा प्रक्रिया के माध्यम से होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बार जब व्हाट्सएप को दूसरे स्मार्टफोन के साथ लिंक करेंगे, तो मैसेज व कॉल्स को देख और रिप्लाई कर पाएंगे। यह फीचर अभी केवल कुछ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को ही मिला है। आने वाले अपडेट में यूजर्स को यह फीचर मिल सकता है।

Wabetainfo ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीन शॉट भी शामिल किया है। जिसमें link a device (लिंक डिवाइस) का ऑप्शन दिख रहा है। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद व्हाट्सएप को दूसरे फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि टेलीग्राम (Telegram) पर यह फीचर पहले से ही मौजूद है।

व्हाट्सएप को नए डिवाइस में चलाने के लिए आपको ऐप के सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा। लिंक्ड डिवाइसेस पर क्लिक करके आपको क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसे आपको दूसरे स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा। इस तरह आपके सेकेंडरी डिवाइस में भी सेम अकाउंट लॉगइन हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News