Whatsapp के फीचर में बड़ा बदलाव, अब कर सकेंगे हाई क्वालिटी के Photos शेयर
Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट लेकर आ गया है। व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अब हाई क्वालिटी मीडिया शेयर कर सकेंगे। हालांकि, अभी यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है।;
Whatsapp New Update: आप सभी Whatsapp के द्वारा अपनी फोटो एक दूसरे से शेयर करते हैं, लेकिन फोटो को शेयर करने पर उसकी ओरिजिनल क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में आप Whatsapp Document का प्रयोग करते हैं या टेलीग्राम (Telegram) जैसे एप्लिकेशन के जरिए शेयर करते हैं। आपकी इस समस्या का समाधान Whatsapp ले कर आ गया है। अब उपयोगकर्ता हाई क्वालिटी के मीडिया को भी शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सएप अपने इस फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर्स के आने के बाद फोटोज या मीडिया बिना कंप्रेस किए भेजा जाएगा। यह फीचर अभी केवल बीटा टेस्टर के लिए ही रोलऑउट किया जा रहा है और यह अभी अंडर डेवलपमेंट है।
कैसे करेगा नया फीचर काम
व्हाट्सएप टूल हेडर में एक नया टूल आइकॉन आपको मिलेगा, जिसे फोटो चुनने के बाद अटैचमेंट के लिये एक्सेस किया जा सकेगा। इस नए सेटिंग आइकाॅन को क्रॉप आइकॉन के साथ रखा जाएगा। फोटो भेजने से पहले आप उसकी क्वालिटी अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी फोटोज को ओरिजीनल क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे और उसकी क्वालिटी को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकेंगे।
Windows के लिए भी अपडेट
व्हाट्सएप अपने विंडोज बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। यह नया अपडेट अपने यूजर को Whatsapp पर ही फोटो एडिट करने की सुविधा देगा। ऐप के अंदर ही इस फीचर की मदद से आप पिक्चर्स को एडिट कर सकेंगे। यह आपको ड्राइंग एडिटर के अंदर उपलब्ध होगा, जो यूजर्स को अपनी तस्वीरों में स्टिकर, टेक्स्ट और ड्रॉइंग जोड़ने की सुविधा देता है।
WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर की मदद से बिना किसी दूसरे ऐप की मदद लिए आप अपनी पिक्चर को एडिट कर पाएंगे। यह फीचर उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक साबित होगा। ड्राइंग एडिटर के लिए क्रॉप फीचर अभी सभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसे धीरे-धीरे रोल आउट किया जा सकेगा।