अब बिना इंटरनेट के चलेगा आपका WhatsApp, बस फोन में करनी होगी ये सेटिंग
अब आप बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप पर बातचीत कर सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है। आइए आपको व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।;
पॉपुलर इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई तरह के फीचर्स लाते रहता है। अब व्हाट्सएप ने साल 2023 की शुरुआत के साथ एक शानदार फीचर (whatsapp features) लॉन्च किया है। नए फीचर में यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के बावजूद प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेज जा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर प्रॉक्सी सपोर्ट (WhatsApp proxy support) नाम से एक नया फीचर लॉन्च हुआ है। प्रॉक्सी सर्वर यूजर्स को इंटरनेट सेवा शटडाउन या बाधित होने की स्थिति में यूजर को ऑनलाइन मैसेज करने की सुविधा देता है। यानी अब आप बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप पर बातचीत कर सकते हैं। इंटरनेट न होने पर प्रॉक्सी सर्वर सेटअप यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन स्थापित करने का काम करेगा।
व्हाट्सएप की ओर से कहा गया कि इंटरनेट कनेक्शन ब्लॉक या बाधित हो पर भी अब यूजर व्हाट्सएप को एक्सेस कर पाएंगे। प्रॉक्सी चुनने से आप दुनिया भर के वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स द्वारा सेटअप सर्वरों के माध्यम से व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं, जो लोगों को स्वतंत्र रूप से बातचीत करने में मदद करने के लिए समर्पित हैं। बता दें कि ईरान में पुलिस हिरासत में मारे गए 22 वर्षीय महसा अमिनी के व्यापक विरोध के कारण सरकार ने ईरान में व्हाट्सएप को ब्लॉक कर दिया। इस घटना के महीनों बाद, व्हाट्सएप ने यह सुविधा शुरू की, जहां संचार के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करने में इंटरनेट बाधा नहीं बनेगा।
प्रॉक्सी सर्वर को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use WhatsApp proxy server)
- सबसे पहले आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
- इसके बाद सेटिंग में जाएं, स्टोरेज और डेटा पर टैप करें।
- प्रॉक्सी के ऑप्शन पर क्लिक (Use Proxy) करें।
- प्रॉक्सी पता डालें और सेव पर टैप करें।
- एक चेकमार्क दिखाएगा कि क्या कनेक्शन सफल है।
- अगर आप अभी भी प्रॉक्सी से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं तो टैप करके होल्ड करें।
- इसे हटाने के लिए प्रॉक्सी पता और फिर एक नया प्रॉक्सी पता टाइप करें।