Whatsapp पर Instagram की तरह आ गया खास फीचर्स, अब अपनी फीलिंग्स को ऐसे कर सकेंगे शो!

WhatsApp Reaction Feature: व्हाट्सएप पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसा एक खास फीचर आया है जिसके जरिए यूजर्स अपनी भावनाओं को इमोजी से दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं...;

Update: 2022-05-06 05:36 GMT

मैसेजिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला व्हाट्सएप (WhatsApp) अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और टेलीग्राम (Telegram) के फीचर्स की तुलना में थोड़ा पीछे है। हालांकि, इस पर धीरे-धीरे काम किया जा रहा है और व्हाट्सएप (WhatsApp New Features) भी अपने फीचर्स को अपग्रेड करने की कोशिश में है। इसी में से एक फीचर्स व्हाट्सएप पर आ रहा है जिसके जरिए यूजर्स अपनी फीलिंग्स (WhatsApp Reaction Features) को शो कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप (WhatsApp Emoji Features) पर कौनसा फीचर आ रहा है। 

व्हाट्सएप का नया फीचर

व्हाट्सएप पर रिएक्शन नामक फीचर आया है, जिसमें मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्ट कर सकते है। ये फीचर बिल्कुल वैसा ही जैसा आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर देखने को मिलता है। ऐसे में मैसेज का जवाब देने के लिए अब आपको टेक्सट करने की जरूरत नहीं है आप रिएक्शन फीचर्स के जरिए रिएक्ट कर भी जवाब दे सकते हैं।

व्हाट्सएप का रिएक्शन फीचर

व्हाट्सएप पर रिएक्शन फीचर 6 इमोजी ऑप्शन के साथ आया है। इसका मतलब ये हुआ कि आप 6 इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं। इनमें लाइक, हंसी, लव, थैंक्स, सेड और सरप्राइज इमोजी ऑप्शन्स आए हैं। ऐसे में यूजर्स अपनी फीलिंग्स को शो कर सकते हैं। हालांकि, थोड़े समय बाद इमोजी और भी अलग-अलग तरह के आ सकते हैं। फिलहाल व्हाट्सएप के 6 इमोजी रिएक्शन को ही आप यूज कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप पर इन फीचर्स की टेस्टिंग जारी

व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर्स की टेस्टिंग काफी समय से कर रहा था, जिसे अब यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि व्हाट्सएप पर अन्य फीचर्स की टेस्टिंग भी जारी हैं जिन्हें जल्द लोगों के लिए पेश किया जा सकता है। इनमें सबसे अहम फीचर्स फाइल ट्रांसफर का माना जा रहा है, जो यूजर्स को 2GB तक की फाइल भेजने का विकल्प देगा। फिलहाल टेस्टिंग चल रही है, अब देखना होगा कि कब तक कंपनी इस फीचर को भी यूजर्स के लिए लाती है।

Tags:    

Similar News