अब WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो की जगह लगा सकेंगे ये स्टिकर, कंपनी ने लॉन्च किया बेहतरीन फीचर

हाल ही में, व्हाट्सएप ने प्रसिद्ध Netflix series Season 4 Volume 1 के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए एक स्टिकर पैक भी जारी किया। यह नया स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) स्टिकर पैक व्हाट्सएप के एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) ऐप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।;

Update: 2022-05-31 12:39 GMT

मैसेजिंग ऐप की बात करें तो भारत ही दुनिया में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इकलौते भारत में ही मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के करीब 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स है। इसकी वजह व्हाट्सऐप का अन्य मैसेजिंग ऐप्स के मुकाबले ज्यादा सहज होना भी है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा लगातार नये नये अपडेट कर यूजर्स के लिए इसे और भी बेहतरीन बनाना है। जैसे GIFs से लेकर एनिमेटेड स्टिकर (animated stickers) बनाने तक व्हाट्सएप में वो पर्याप्त विशेषताएं हैं जो यूजर्स को रचनात्मक रूप से अपने विचार व्यक्त करने में सक्षम बनाती हैं।

हाल ही में, व्हाट्सएप ने प्रसिद्ध Netflix series Season 4 Volume 1 के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए एक स्टिकर पैक भी जारी किया। यह नया स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) स्टिकर पैक व्हाट्सएप के एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) ऐप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

एंड्रॉइड (Android), आईओएस (iOS) पर व्हाट्सएप में स्ट्रेंजर थिंग्स स्टिकर पैक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और फिर कोई भी चैट विंडो (chat window) खोलें। फिर विंडो के निचले दाएं कोने में मैसेज बार में दिखाई देने वाले स्टिकर विकल्प पर टैप करें। सबसे नीचे स्टिकर आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर बार के ऊपर 'प्लस' आइकन पर टैप करें। फिर स्ट्रेंजर थिंग्स स्टिकर पैक पर टैप करें औऱ डाउनलोड बटन पर टैप करें।

व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी गैलरी में से एक को स्टिकर में बदलने में सक्षम बनाता है। लेकिन इस सुविधा का उपयोग करने के लिए ये कुछ चेतावनी हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि व्हाट्सएप का स्टिकर मेकर फीचर इसके एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) ऐप में उपलब्ध नहीं है। यूजर्स ध्यान देना होगा कि यह सुविधा केवल व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) और व्हाट्सएप डेस्कटॉप (WhatsApp Desktop) ऐप में ही उपलब्ध है। 

Tags:    

Similar News