अक्टूबर से इन Mobile Phones में नहीं चलेगा WhatsApp, देखें कहीं लिस्ट में आपका फोन तो नहीं
इसी साल अक्टूबर महीने से कुछ फोनों (Phones) में व्हाट्सएप (WhatsApp) चलना बंद हो जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे कि किन मोबाइल फोन्स में व्हाट्सएप बंद होने वाला है और कैसे आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को बंद होने से बचा सकते हैं।;
जल्द ही कुछ मोबाइल फोनों (Mobile Phones) में व्हाट्सएप (WhatsApp) चलना बंद हो जाएगा। अगर आप एप्पल मोबाइल फोन यूजर हैं तो यह खबर आपसे ही जुड़ी है। एप्पल (Apple) ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 अक्टूबर से iOS 10 और iOS 11 डिवाइस में व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन फोनों में व्हाट्सएप बंद होने वाला है और कैसे आप अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप बंद होने से बचा सकते हैं।
Apple की ओर से एक हालिया सपोर्ट अपडेट में जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ आउटडेटेड (outdated) यानी पुराने iPhones में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि 24 अक्टूबर से iOS 10 और iOS 11 डिवाइस में व्हाट्सऐप सपोर्ट करना बंद कर देगा। साथ ही इसको लेकर व्हाट्सऐप ने भी iOS 10 या iOS 11 वर्जन का उपयोग करने वाले आईफोन यूजर्स को अलर्ट करना शुरु कर दिया है। व्हाट्सऐप के द्वारा अपने यूजर्स को मैसेज भेजकर बताया जा रहा है कि उनके स्मार्टफोन में ऐप की सेवाएं जल्द बंद कर दी जाएगी।
इन मोबाइल फोनों में काम नही करेगा व्हाट्सएप
एप्पल समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट लाते रहता है। गौर करने वाली बात यह है कि एप्पल के iOS 10 या iOS 11 वर्जन केवल iPhone 5 और iPhone 5c स्मार्टफोनों में ही सपोर्ट करते है। इसका सीधा सा मतलब है कि इन्ही स्मार्टफोनों में अक्टूबर महीने से व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। इन मोबाइलों में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट नही हो सकता है।
ऐसे करें iPhone को लेटेस्ट iOS वर्जन में अपडेट
यूजर अगर चाहता है कि उसके आईफोन में व्हाट्सऐप काम करना बंद न करें तो उसके लिए iOS 12 या इससे नए वर्जन का सॉफ्टवेयर मोबाइल में होना चाहिए। साथ ही एंड्रॉइड यूजर्स को एंड्रॉइड 4.1 या बाद के वर्जन सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। अपने मोबाइल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आपको Settings > General पर जाकर लेटेस्ट iOS वर्जन में क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा।