अब Whatsapp पर वॉइस कॉल रिकॉर्ड करना हुआ आसान, अपनाएं ये तरीका

Whatsapp Voice Record Method: आज हम आपके लिए व्हाट्सएप वाइस कॉलिंग और नॉर्मल कॉल्स को रिकॉर्ड करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...;

Update: 2022-01-27 07:50 GMT

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसके पास स्मार्टफोन न हो और वो व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता है। ज्यादातर लोगों के लिए व्हाट्सएप (Whatsapp) न सिर्फ पर्सनल लाइफ के लिए बल्कि ऑफिशियली भी इसका इस्तेमाल करते है। मैसेज से चैटिंग करनी हो या वीडियो या फिर वॉइस कॉल (whatsapp voice call) से गपसप, कहीं न कहीं व्हाट्सएप हमारे लाइफस्टाइल में शामिल हो गया है। ऐसे में नॉर्मल कॉल की बजाए हम व्हाट्सएप के जरिए वॉइस कॉलिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं।

यहां तक की हमारे करीबी भी व्हाट्सएप पर ही कॉल करने लगते हैं। वहीं, कई बार ऐसी परिस्थिति सामने आ जाती है जब हम व्हाट्सएप वाइस कॉल को रिकॉर्ड (Whatsapp Voice Record Method) करना चाहते हैं, लेकिन हमें किसी तरह का कोई विकल्प नहीं दिखता है। आज हम आपके लिए व्हाट्सएप वाइस कॉलिंग और नॉर्मल कॉल्स को रिकॉर्ड करने का आसान तरीका (whatsapp voice call recording process) बताने जा रहे हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं... ़

फोन की सेटिंग से भी कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड

ये तो आप जानते ही हैं कि व्हाट्सएप पर ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे व्हाट्सएप वाइस कॉल को रिकॉर्ड किया जा सके। हालांकि, कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर्स देती हैं। नामी फोन कंपनियों की सेटिंग्स पर जाकर व्हाट्सएप वॉइस कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

थर्ड पार्टी ऐप से कर सकते हैं रिकॉर्डिंग

व्हाट्सएप वाइस कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप यूज कर सकते हैं। ऐप स्टोर में आपको "Cube ACR" नामक ऐप नजर आएगा। उसे डाउनलोड कर आप आसानी से नॉर्मल या व्हाट्सएप वाइस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। मैनुअल तौर पर भी इस ऐप के जरिए आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

इस तरीके से भी कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड

गूगल के जरिए भी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से गूगल फोन ऐप डाउनलोड करें। ऐप को ओपने करने पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसकी सेटिंग के विकल्प का चयन कर कॉल रिकॉर्डिंग पर क्लिक कर लें। अब अपनी जरूरत के मुताबिक इसे सेट कर लें। इस तरह से आप आसानी से कॉल्स रिकॉर्ड कर सकेंगे।


Tags:    

Similar News