Business Idea: सर्दियों में शुरू करें ये बिजनेस, कम निवेश पर होगी मोटी कमाई

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप सर्दी के मौसम में शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप इस बिजनेस की शुरुआत घर बैठे और कम निवेश के साथ कर सकते हैं।;

Update: 2022-11-24 09:03 GMT

Winter Season Business Idea: महंगाई के इस समय में एक नौकरी से घर और खुद की जरूरतों को पूरा करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में एक साइड बिजनेस (side business) काफी जरूरी हो जाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (business) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप सर्दी के मौसम (winter season business ideas) में शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप इस बिजनेस की शुरुआत घर बैठे और कम निवेश के साथ कर सकते हैं।

सर्दी के मौसम की शुरू होने के साथ ही मार्केट में गर्म मसालों की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है। यही सही समय है, जब आप मसाले बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। एक बार निवेश करने के बाद मोटी कमाई होना तय है क्योंकि भारतीय बाजार में मसालों की डिमांड हमेशा ही रहती है। यह एक तरह का सदाबहार चलने वाला बिजनेस है। मसाले के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए कोई विशेष ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं है। मसालों को रीजनल टेस्ट और फ्लेवर के आधार पर तैयार किया जाता है।

बिजनेस को शुरू करने से पहले की जरूरी बातें

प्रोडक्ट की डिमांड को देखते हुए आपको अपने यूनिट लगाने की जगह का चयन करना होगा। सबसे पहले अपने इलाके में ही मसाले की मांग को लेकर जानकारी हासिल करें। मांग को देखते हुए ही अपने यूनिट को स्थापित करें। आपको बिजनेस को शुरू करने के लिए पूरा सेटअप तैयार करना होगा। होलसेल भाव में मसाले खरीदने पड़ेंगे। साथ ही, मैनपावर की भी जरूरत होगी।

निवेश और मुनाफा

मसाला बनाने के यूनिट निर्माण को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो आपको यूनिट लगाने के लिए कम से कम 3.50 लाख रुपये तक का शुरुआती खर्च आएगा। 300 से 400 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता होगी। बिल्डिंग शेड में 60 हजार रुपये और मशीन सेट अप पर 40 हजार रुपये तक लग जाऐंगे। कामदार और कच्चा माल के लिए करीब 2.50 लाख रुपये होने ही चाहिए। एक यूनिट से 193 क्विंटल मसालों को उत्पादन किया जा सकता है। अगर 5400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से देखें तो कुल 10.42 लाख रुपये की की बिक्री होगी। सारे खर्चों के बाद कम से कम 2.54 लाख रुपये की बचत होगी। यानी की महीने में तकरीबन 21 हजार रुपये की कमाई तय है।

Tags:    

Similar News