ये है दुनिया की 5 सबसे अजीबोगरीब कार, इसे देख आपके मुंह से निकलेगा WOW
आपने आज तक हजारों कारें (Cars) देखी होगी, लेकिन यकीन मानिए आज हम आपको जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे देख आप होश खो सकते हैं। आपको इन कारों को देखकर यकीन नहीं होगा कि दुनिया में ऐसी भी कारें होती होगी। तो चलिए बताते हैं दुनिया के 5 सबसे अजीबोगरीब कार (5 Weirdest Cars) के बारे में।;
कार का नाम सुनते ही आपके मन में आता होगा कोई चार पहिया वाहन, जो दिखने में एक अच्छी खासी वैन की तरह लगती होगी, लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, इसके बाद आपके मन में शायद कार की परिभाषा बदल जाएगी। आपने आज से पहले सैकड़ों-हजारों कारें देखी होगी, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की सबसे अजीबोगरीब कारें (Weirdest Cars in the World) हैं। यकीन मानिए ऐसी कारें आपने आज तक नहीं देखी होगी। इन कारों को देखने के बाद आपके मुंह से एक ही शब्द निकलेगा WOW।
ये है दुनिया की 5 सबसे अजीबोगरीब कारें
Telephone Car: इस सूची में पहले स्थान पर है Telephone Car, यह कार देखने में किसी बड़े टेलीफोन की तरह लगती है। आप इसे देखकर कभी नहीं कहेंगे कि ये एक कार है। इसे डेविस (Davis) नाम के एक बिजनेसमैन ने अपने लिए बनवाया था। खास बात यह है कि इस कार में हॉर्न की जगह टेलीफोन का रिंगटोन बजती है।
Renault Ultimo: इस सूची में दूसरे स्थान पर है Renault Ultimo, इस कार को Renault कंपनी ने बनाया है। यह कार एक ऑटो ड्राइविंग कार (Auto Driving Car) है। इसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती। यह कार पेट्रोल और डीजल से नहीं, बल्कि बिजली से चलती है। इस कार को देखने के बाद आपको लगेगा कि काश यह कार खरीद पाते।
Volkswagen Car: इस सूची में तीसरे स्थान पर आता है Volkswagen Car, इस कार को देखने के बाद आप कहेंगे कि इसे कार कहते क्यों हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार में कोई टायर ही नहीं है, यह कार हवा में उड़ती है। इस कार में दो लोगों के बैठने की जगह होती है। सिर्फ एक बटन को दबाते ही यह कार हवा में उड़ने लगेगी।
Bugatti Lego Car: इस सूची में चौथे स्थान पर है Bugatti Lego Car, यह कार देखने में इतनी अजीब है कि आपको लगेगा कोई कार वीडियो गेम से निकलकर बाहर आ गई है। इस कार की लाइटिंग इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
Elmo Jet: इस सूची में पांचवें स्थान पर आता है Elmo Jet, यह कार किसी Jet की तरह लगती है। इसलिए इसका नाम Elmo Jet रखा गया है। अगर आप इसे पहली बार देखेंगे तो आप कहेंगे कि यह कोई कार नहीं, बल्कि कोई प्लेन है।
ये भी पढ़ें...ये है दुनिया की 5 अजीबोगरीब बाइक, जिसे देख आप कहोगे- ये Bike है क्या