Zomato Layoffs: अब जोमैटो के कर्मचारियों की होगी छंटनी, इतने वर्कर्स की जाएगी नौकरी

ट्विटर, मेटा और अमेजन के बाद अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। पढ़िये वजह...;

Update: 2022-11-20 07:56 GMT

Zomato Lay Off: टेक कंपनियों के बाद अब फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी अपने 3 प्रतिशत कर्मचारियों (Zomato employees) को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। जोमैटो ने छंटनी (Zomato LayOff) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में टेक फर्म ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta) और अमेजन (Amazon) ने भी लागत में कटौती के लिए वैश्विक स्तर पर 25000 कर्मचारियों की छंटनी की है।

बताया जा रहा है कि छंटनी नियमित प्रदर्शन आधारित होगी, जिससे 3 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारे कर्मचारियों के 3% से कम का नियमित प्रदर्शन आधारित मंथन हुआ है, इसमें और कुछ नहीं है।" रिपोर्ट्स की मानें तो जोमैटो अपने टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, प्रोडक्ट और कैटेलॉग विभाग के कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेगा।

पहले भी हो चुकी है जोमैटो में छंटनी

जोमैटो कंपनी में अभी तकरीबन 3800 कर्मचारी काम करते हैं। बता दें कि कंपनी ने पहले भी अपने वर्क फोर्स में कमी की है। कंपनी ने आखिरी बार मई 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के बाद व्यापार में मंदी के चलते 13% कर्मचारियों (520 कर्मचारी) की छंटनी की थी। जोमैटो में कुछ समय पहले से ही इस्तीफों का दौर चल रहा है। कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने शुक्रवार के दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी तरह नवंबर के शुरुआती दिनों में न्यू इनिशिएटिव हेड राहुल गंजू और इंटरसिची लीजेंड्स सर्विसेज के हेड सिद्धार्थ झावर ने भी इस्तीफा दे दिया था। 

Tags:    

Similar News