Lockdown: चावल और गेहूं के साथ अब राशन की दुकानों पर मुफ्त में मिलेगा चना, 1 मई से शुरू होगा वितरण
सरकार ने राशन डीलरों तक पहुंचाया राशन कार्ड धारकों को दिया जाने वाला (Gram) चना। 1 मई शुरू होगा वितरण;
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हजारों गरीब बेरोजगार हो गये हैं। ऐसे में वह भूखे न रह जाये। इसके लिए सरकार ने एक माह में दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार ने राशन में (Rice) चावल और गेहूं (Wheat) के बाद अब चना (Gram) देना शुरू किया है। एक मई से राशन डीलरों तक सामान पहुंच जाएगा। जिसके बाद लोग मुफ्त में चना ले सकते हैं। राशन कार्ड धारकों को यह चना फ्री में मिलेगा। उन्हें इसके लिए कोई रुपये नहीं देने होंगे।
गेहूं और चावल के देने होंगे रुपया, फ्री मिलेगा चना
प्रदेश के एक जिले में करीब 5 लाख 27 हजार 351 राशन कार्ड धारक है। इसमें तीस हजार 90 अंत्योदय के कार्ड धारक है। सभी (Rashan Card Holder's) कार्ड धारकों को चना देने के लिए 557.441 मीट्रिक टन आवंटित कर दिया है। जिसका उठान 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। एक मई से खाद्यान्न के साथ एक किलो चना मिलेगा। इसमें दो रुपये प्रति किलो गेहूं, तीन रुपये प्रति किलो चावल की कीमत देनी होगी। वहीं चना फ्री में दिया जाएगा।
सरकार ने (Rashan Card Holder's) राशन कार्ड धारकों को फ्री में अरहर दाल देने की योजना बनाई है। प्रदेश को अरहर दाल की आपूर्ति मध्य प्रदेश से किया जाना है। हालांकि एक माह बाद भी इसकी आपूर्ति नहीं हो सकी है। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार, 1 मई से प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक किलो फ्री में चना मिलेगा। गोदाम से 26 अप्रैल के बाद (Rashan Shop's) राशन दुकानदारों को चना की आपूर्ति करना शुरू कर दिया जाएगा।