खुशखबरी : एयरटेल ने यूजर्स के लिए पेश किए दमदार रिचार्ज पैक, कीमत है 50 रुपए से भी कम

देश की टेलीकॉम मार्केट में इस समय रिचार्ज पैक्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है, जिसमें सभी कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं, सरकरारी कंपनियां भी इस जंग में उतर चुकी हैं।;

Update: 2019-04-30 01:58 GMT

देश की टेलीकॉम मार्केट में इस समय रिचार्ज पैक्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है, जिसमें सभी कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं, सरकरारी कंपनियां भी इस जंग में उतर चुकी हैं।

इस समय जियो देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है और साथ ही जियो ने मार्केट में अपने सबसे बेस्ट डेटा प्लान को लॉन्च किया हुआ है। अब एयरटेल ने भी जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी चुनौती देने के लिए अपने 50 रुपए से कम के रिचार्ज पैक को लॉन्च किया है। आइए जानते है इन रिचार्ज पैक के बारे में......

एयरटेल ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए 48 और 98 रुपए का डेटा पैक लॉन्च किए हैं। लेकिन अब तक कंपनी ने अपने इन डेटा प्लान की वैधता की कोई जानकारी नहीं दी है। दूसरी ओर अगर थर्ड पार्टी रिचार्ज ऐप पर देखें तो इन रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की दिखाई जा रही है। वहीं, देश के सभी सर्कल में एयरटेल के ये शानदार डेटा प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Airtel के 48 और 98 रुपए के डेटा प्लान

कंपनी अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए इन दोनों प्लान को रोल आउट किया है। एयरटेल 48 रुपए के डेटा प्लान के तहत अपने यूजर्स को 3 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। वहीं, कंपनी 98 रुपए के डेटा प्लान में अपने यूजर्स को 6 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 10 मुफ्त नेशनल कॉल समेत एसमएस की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 29 रुपए का डेटा प्लान पेश किया था। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 520 एमबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। वहीं, कंपनी ने 92 रुपए वाला डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैधता सिर्फ 7 दिनों की है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News