कोरोनावायरस के बीच एमेजॉन से लेकर इन कंपनियों ने निकाली बंपर भर्तियां, हर पद पर निकाली हजारों नौकरियां

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच जहां ज्यादातर कारोबार घाटे में जा रहें है और बंद हो चुके हैं। उसी बीच एमेजॉन, डॉमीनाेज और पेप्सी से लेकर इन कंपनियों ने निकाली हजारों भर्तियां;

Update: 2020-03-28 07:08 GMT

चीन के वुमान से निकले काेरोना (Coronavirus) की चपेट में अब तक दुनिया के 162 से ज्यादा देश आ चुके हैं। इसे फैलने से रोकने के लिए भारत में भी लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है। इससे हजारों लोगों की नौकरियों से लेकर दुकानों के बंद होने पर सीधा उनके जेब पर असर पडा है, लेकिन इन सबके बीच दुनिया की 10 कंपनियां ऐसी हैं, जो अभी भी बंपर नौकरियां (Jobs) निकाल रही हैं।  इतना ही नहीं कंपनियां 10 से 1 लाख लोगों के लिए भर्तियां निकाल रही है। बिजनेस मैग्जीन के अनुसार, ये नौकरियां अमेजॉन से लेकर वॉलमार्ट, पेप्सी, डॉमिनोज और पिज्जा हट है। इनमें पार्ट टाइम के साथ फुल टाइम जॉब शामिल हैं। 

इन कंपनियों ने निकाली हजारों भर्तियां


पेप्सिको
ने आने वाले महीनों में 6000 नए लोगों के लिए नौकरी निकाली है। हालांकि कंपनी ने अभी जॉब प्रोफाइल (Job Profile) नहीं बताया है।

डोमिनोज ने 10 हजार नई नियुक्तियां (JOBS) करने की बात कही है।

पिज्जा हट ने भी इस मौके पर 30 हजार नए स्टाफ की भर्ती निकालने की तैयारी कर चुकी हैं। इनमें ड्राइवर से लेकर रसोइए समेत अन्य प्रोफाइल की जॉब निकाली है। 

अमेजन ई कॉमर्स कंपनी ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भारी संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं । कंपनी अपने वेयरहाउस के लिए डिलिवरी (Delivery) के लिए 1 लाख से ज्यादा लोगों की भर्तियां निकाली है। 

सीवीसी ने ड्रग स्टोर चेन (Drug Store Chain) ने 50 हजार अतिरिक्त भर्तियां करेगी। इनमें स्टोर एसोसिएट, होम डिलिवरी ड्राइवर आदि शामिल हैं।

Tags:    

Similar News