Amazon पर OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें इसकी कीमत और खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus मई के महीने में OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी वनप्लस 7 प्रो के साथ वनप्लस 7 को भी लॉन्च करेगी। भारत में वनप्लस OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में पेश करेगी और यह कार्यक्रम 14 मई 2019 को होगा।;

Update: 2019-05-04 04:21 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus मई के महीने में OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी वनप्लस 7 प्रो के साथ वनप्लस 7 को भी लॉन्च करेगी। भारत में वनप्लस OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में पेश करेगी और यह कार्यक्रम 14 मई 2019 को होगा।




वहीं, वनप्लस वनप्लस 7 के 5जी वेरियंट को भी देशों में लॉन्च करेगी। अब जानकारी मिली है कि देश की ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर ग्राहक वनप्लस 7 प्रो को प्री-बुक भी कर सकते है। इससे पहले वनप्लस 7 प्रो के फीचर्स से लेकर कीमत तक लीक हुई थी।

ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन को 1000 रुपए में प्री-बुक कर सकते हैं और अमेज़न ग्राहकों को प्री-बुक करने पर 6 माह के लिए मुफ्त में स्क्रीन रिप्लेस्टमेंट की गारंटी दे रहा है।

इन दिनों के बीच ही कर सकेंगे OnePlus 7 Pro को प्री-बुक

अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए समर सेल को लॉन्च किया है। अमेज़न की यह सेल 3 मई से लेकर 7 मई तक ही चलेगी और साथ ही इस सेल में ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट समेत कई शानदार ऑफर दिए जाएंगे।

वहीं, जो लोग वनप्लस 7 प्रो को खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें समर सेल के दिनों के बीच ही प्री-बुक करना होगा। वनप्लस 7 प्रो को प्री-बुक करने के लिए लोगों को सबसे पहले वनप्लस 7 प्रो गिफ्ट कार्ड सेक्शन पर जाना होगा और इसके बाद 1000 रुपए का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा।




इसके बाद लोगों के ई-मेल पर कोड आएगा, जिसके बाद कोड को सेल के दौरान इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद लोग आसानी से वनप्लस 7 प्रो को खरीद सकते है। प्री-ऑर्डर करने के बाद अमेज़न वनप्लस 7 प्रो को लोगों के घर 30 दिन के अंदर ही डिलीवर कर देगा।

वहीं, अमेज़न वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन के साथ 15,000 रुपए की कीमत स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वारंटी दे रही है।

OnePlus 7 Pro के संभावित फीचर्स

1. वनप्लस ने इस फोन में 6.67 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दे सकता है।

2. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 सीपीयू प्रोसेसर दे सकता है।

3. वनप्लस ने इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है।

4. कंपनी का नया फोन वनप्लस 7 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है।




5. वनप्लस इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में पॉप अप कैमरा दे सकता है।

6. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ 4जी एलटीई और वोल्ट दे सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News