कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आप आए या नहीं, इसकी जानकारी देने के लिए अमेरिका में तैयार किया जा रहा ऐप

स्मार्टफोन में डाउनलोड करने पर काम करेगा यह ऐप, आपकी पर्सनल डिटेल्स को रखेगा सुरक्षित;

Update: 2020-04-17 10:08 GMT

अमेरिका में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित (Coronavirus) लोगों की संख्या तो देखते हुए यहां के कुछ वैज्ञानिक एक ऐसे स्मार्टफोन (App) ऐप पर काम कर रहे हैं, जो लोगों की निजता की रक्षा करते हुये यह बता सकेगा कि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इस ऐप को तैयार करने वाले वैज्ञानिकों की टीम में में भारतीय मूल का एक वैज्ञाानिक भी शामिल है। जो अमेरिकी वैज्ञानिकों के साथ इस ऐप को तैयार करने में जुटा है।

दरअसल, अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय के मयंक वारिया सहित शोधकर्ताओं की टीम इस ऐप को विकसित कर रही है। इस (Smartphone Mobile App) ऐप को ब्लूटूथ से लैस सेल फोन में इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति को सूचित किया जा सकता है कि वे कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ करीबी संपर्क में आए हैं कि नहीं। शोधकर्ताओं ने कहा कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, चाहे उनमें कोविड-19 के लक्षण है या नहीं।

स्मार्टमोबाइल फोन में कर सकते हैं ऐप का इस्तेमाल

इस ऐप का इस्तेमाल स्मार्टमोबाइल फोन में कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, ऐप आस-पास के सेल फोन के माध्यम से ब्लूटूथ सिग्नलों को प्रसारित है और उन्हें पकड़ सकता है। बशर्ते कि उस फोन में यह इंस्टॉल हो। अपलोड की गई सभी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा सत्यापित की जाएगी। इसके साथ ही सभी ऐप उपयोगकर्ताओं को स्वेच्छा से यह ऐप इंस्टॉल करने चाहिए। वारिया ने बताया कि ऐप किसी की भी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर नहीं करता है। 

Tags:    

Similar News