Ampere Zeal इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, सिर्फ 14 सेकंड में पकड़ेगा 50 किलोमीटर की रफ्तार, जानें कीमत और फीचर्स

भारत की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक Greaves Cotton कंपनी है। ग्रीव्स कॉटन ने खास भारत के मध्यवर्ग के लोगों के लिए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Zeal को लॉन्च किया है।;

Update: 2019-05-30 07:52 GMT

भारत की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक Greaves Cotton कंपनी है। ग्रीव्स कॉटन ने खास भारत के मध्यवर्ग के लोगों के लिए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Zeal को लॉन्च किया है।

वहीं, भारतीय सरकार एम्फियर ज़ील स्कूटर पर फेम-II योजना के तहत 18,000 रुपए की सब्सिडी दे रही है। भारत सरकार ने फेम इंडिया (फास्टर अडॉप्शन मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) योजना को खास देश में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों को प्रमोट करने के लिए तैयार किया है।

भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन अपने नए स्कूटर एम्फियर ज़ील पर 1 से लेकर 3 तीन साल तक की वारंटी दे रही है और साथ ही कंपनी अपनी आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क पर भी ध्यान दे रही है। अगर एम्फिर ज़ील की कीमत की बात की जाए, तो कंपनी ने सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 66,950 रुपए रखी है।

कंपनी ने एम्फिर ज़ील में बीएलडीसी हब मोटर दी है, जो कि 1200 वाट के साथ 60 वी या 30 एएच बैटरी से लैस है। इस स्कूटर का वजन 78 किलोग्राम है और इसकी अधिकतम रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर का माइलेज देता है और इसकी बैटरी 5 से लेकर 6 घंटे में चार्ज हो जाएगी।

कंपनी ने एम्फिर ज़ील में बॉडी ग्राफिक्स, एलईडी हेडलाइट्स, डुअल स्पीड मोड दिया है। यह स्कूटर सिर्फ 14 सेकंड में 50 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर को ज़ील 5 हाई ग्लोस रंग दिया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News