Apple iPhone 11 : इस दिन लॉन्च होगी आईफोन 11 सीरिज, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
Apple iPhone 11 एप्पल (Apple) भारतीय बाजार में इस साल अपने सबसे चर्चित फोन आईफोन 11 सीरीज के आईफोन 11 (iPhone 11), आईफोन 11 मैक्स (iPhone 11 Max) और आईफोन 11 एक्सआर (iPhone 11 XR) को लॉन्च कर सकती है। वहीं, एप्पल के तीनों आईफोन से जुड़ी जानकारी तक लीक हो चुकी है।;
Apple iPhone 11 अमेरिका की आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) भारत में अपने सबसे खास आईफोन 11 सीरीज (iPhone 11 Series) के फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस साल भारतीय बाजार में आईफोन सीरीज को सितंबर के शुरुआती हफ्तों में पेश कर सकती है।
कंपनी आईफोन 11 सीरीज के तहत आईफोन 11 (iPhone 11) और आईफोन 11 मैक्स (iPhone 11 Max) को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा एप्पल इस सीरीज के तीसरे फोन को पेश कर सकती है, जो कि हूबहू आईफोन एक्सआर (iPhone XR) की तरह दिखता है।
वहीं यह माना जा रहा है कि आईफोन 11 आईफोन एक्सएस का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। आईफोन 11 के फोन को लेकर पहले कई सारी रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली हैं। तो चलिए जानते हैं आईफोन 11 से जुड़ी जानकारी, जिसमें संभावित फीचर्स शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल आईफोन 11 और आईफोन मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है और साथ ही यूएसबी पोर्ट-सी जैसे फीचर्स भी दे सकता है। इसके अलावा कंपनी आईफोन 11 आर में डुअल रियर फेसिंग कैमरा के साथ बैक में सिंगल शोटर सेंसर दे सकता है। वहीं, तीनों आईफोन आईओएस 13 ऑपरेरिटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। एप्पल अगामी आईफोन में डार्क मोड और सुरक्षा के लिए कई सारे फीचर्स दे सकता हैं।
एप्पल इस साल सितंबर के शुरुआती हफ्ते में आईफोन 11 सीरीज के तहत तीन नए आईफोन को पेश करेगा, जिसमें आईफोन 11, आईफोन 11 मैक्स और आईफोन 11आर शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों आईफोन्स मार्केट में आते ही धमाल मचा सकते हैं और लोग इनको बहुत पसंद भी करेंगे। इसके अलावा यह फोन क्रिसमस से पहले ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे।
एप्पल ने वार्षिक होने वाले कार्यक्रम WWDC 2019 में आईफोन के लिए नए ऑपरिटिंग सिस्टम आईओएस 13 को लॉन्च किया था। पेश होने के बाद से ही एप्पल ने आईओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम को यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया था। वहीं, कंपनी आईफोन 11 सीरीज के स्मार्टफोन में आईओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती है। तो चलिए जानते हैं आईओएस 13 के बारे में...
एप्पल ने आईओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिससे यूजर्स इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और उनका अनुभव दो गुना हो जाएगा। आईए जानते हैं आईओएस 13 के टॉप फीचर्स के बारे में.....
1. डार्क मोड
2. फाइंड माय एप
3. ऑल न्यू रिमाइंडर एप
4. साइकल ट्रेकिंग हेल्थ एप
5. कंपनी फोटो एप में फोटो और वीडियो एडिटिंग ऑप्शन दे रही है।
एप्पल देगा आईफोन 11 में शानदार कैमरा
कैमरा सेगमेंट में एप्पल के आईफोन सबसे आगे हैं। कंपनी ने बीते साल लॉन्च हुए आईफोन एक्सएस में शानदार कैमरा दिया है। लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कंपनी आईफोन 11, आईफोन 11 मैक्स और आईफोन 11आर में स्क्यूयर शेप कैमरा दे सकती है, जिसमें दो या तीन सेंसर शामिल हो सकते हैं।
निजी टेक वेबसाइट से जानकारी मिली है कि एप्पल आईफोन 11 मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है, जिसमें तीन सेंसर शामिल हैं। दूसरी तरफ एक रिपोर्ट से पता चला है कि एप्पल तीनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है।
आईफोन 11 सीरीज में कैमरों की स्पेसिफिकेशन
1. एप्पल आईफोन 11 में सिंगल फ्रंट कैमरा दे रहा है और इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है।
2. कंपनी आईफोन 11 मैक्स के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है और इसके फ्रंट में सिंगल कैमरा दे सकती है।
3. एप्पल आईफोन 11आर के फ्रंट में सिंगल कैमरा दे रही है और साथ ही बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन 11 सीरीज में ए13 प्रोसेसर दे सकती है और यह प्रोसेसर फोन को फास्ट बनाता है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को खुद बनाया है और इसको सालाना मीटिंग में लॉन्च किया है।
कंपनी ने इस प्रोसेसर को बनाने के लिए सेकेंड जनरेशन 7एनएम प्रोसेस चिप का इस्तेमाल किया है और साथ ही पहली बार एक्सट्रीम अल्ट्रावायलेट लिथोग्राफी (EUV) तकनीक का उपयोग किया है।
वहीं, कंपनी आईफोन 11, आईफोन 11 मैक्स और आईफोन 11 एक्सआर में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दे सकती है। बता दें कि सैमसंग और हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में बाइलेट्रल वायरलेस चार्जिंग दी है।
जापान की टेक वेबसाइट ने दावा किया है कि एप्पल आईफोन एक्सआर को कई नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है। वहीं, कंपनी कोरल और ब्लू कलर को बदल सकती है और लेवेंडर और ग्रीन कलर के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल, एप्पल ने आईफोन एक्सआर को व्हाइट, ब्लैक, पीला, और रेड कलर में पेश किया है।
आपको बता दें कि एप्पल के अगामी आईफोन 11 की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं, जिसमें फोन को देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन के कई फीचर्स तक लीक हो चुके हैं। एप्पल ने अपने तीनों आईफोन 11 को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App