Aprilia Storm 125 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio भारत समेत कई देशों में अपने दमदार स्कूटर्स के लिए जाना जाता है। अब Piaggio भारत में अपने Aprilia के नए स्कूटर Aprilia Storm 125 को लॉन्च करने जा रहा है।;
बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio भारत समेत कई देशों में अपने दमदार स्कूटर्स के लिए जाना जाता है। अब Piaggio भारत में अपने Aprilia के नए स्कूटर Aprilia Storm 125 को लॉन्च करने जा रहा है।
पियाजियो नए स्कूटर अप्रिलिया स्ट्रोम 125 को 30 मई 2019 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतारने जा रहा है। वहीं, कंपनी ने अप्रिलिया स्ट्रोम 125 को बीते साल फरवरी के महीने में ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अगर अप्रिलिया स्ट्रोम 125 की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत 65,000 रुपए रख सकती है।
इससे पहले पियाजियो ने भारत में अप्रिलिया एसआर 125 लॉन्च किया था।
यह कयास लगाए जा रहे है कि स्कूटर निर्माता कंपनी पियाजियो अप्रिलिया एसआर 125 के मुकाबले अप्रिलिया स्ट्रोम 125 में कई बड़े बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अप्रिला स्ट्रोम 125 को कड़क पीले के साथ बोल्ड ग्राफिक्स दे सकती है। इस ही रंग के साथ कंपनी ने अप्रिलिया स्ट्रोम 125 को 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था।
कंपनी अपने नए स्कूटर अप्रिलिया के दो वेरियंट्स को लॉन्च कर सकती है, जिसमें डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक शामिल होगा। वहीं, ड्राइवर की सुरक्षा के लिहाज से कंपनी अप्रिलिया के दोनों वेरियंट्स कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देगी। कंपनी अपने नए स्कूटर में 12 इंच के टायर्स दे सकती है।
अगर इंजन की बात करें तो कंपनी अप्रिलिया स्ट्रोम में एसआर 125 वाला इंजन दे सकती है।
कंपनी अपने नए स्कूटर अप्रिलिया स्ट्रोम 125 में 125 सीसी का सिंगल, एयर-कूल्ड इंजन दे सकती है, जो कि 9.25 बीएचपी की ताकत के साथ 9.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही कंपनी अप्रिलिया में सीवीटी यूनिट देगी।
आपको बता दें कि अप्रिलिया स्ट्रोम 125 हीरो मैस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनट्रॉर्क 125, होंडा ग्रेजिया के साथ सुजुकी बरगमैन स्ट्रीट को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी अप्रिलिया स्ट्रोम 125 के लॉन्च होने के कुछ ही सपताह में ग्राहकों तक डिलीवरी शुरू कर देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App