Asus Zenfone 6 फ्लिप कैमरे के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अपने सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन जेनफोन 5 जेड के अपग्रेडेड वर्जन Asus Zenfone 6 को भारत में लॉन्च कर सकती है।;
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अपने सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन जेनफोन 5 जेड के अपग्रेडेड वर्जन Asus Zenfone 6 को भारत में लॉन्च कर सकती है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आसुस अपने नए स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 6 को भारत में 16 जून 2019 को लॉन्च कर सकती है।
वहीं, आसुस ने जेनफोन 6 स्मार्टफोन में एक खास तकनीक से लैस फ्लिप कैमरा दिया है, जो कि रियर और सेल्फी दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने खास फोन गैलेक्सी ए80 में इस तरह का फ्लिप कैमरा दिया था।
आसुस के नए स्मार्टफोन जेनफोन 6 को कई बार दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी देखा गया है और कंपनी ने इस फोन को हाल ही के दिनों में चीन में लॉन्च किया है। आसुस ने जेनफोन 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया है और वनप्लस 7 के बाद यह दूसरा फोन होगा, जो कि इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।
आसुस जेनफोन 6 स्मार्टफोन के फीचर्स
1. आसुस ने जेनफोन 6 में 6.4 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने जेनफोन 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया है।
3. आसुस ने इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके साथ इस फोन का कैमरा मैकेनिज्म यूनिक है और सेल्फी के लिए भी सिर्फ यह रियर कैमरा इस्तेमाल किया जाता है।
4. कंपनी ने इस फोन कई इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
5. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App