Auto Expo 2020: इंडिया एक्सपो मार्ट में 5 से 12 फरवरी तक लगेगा ऑटो एक्सपो, इस बार रहेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर

Auto Expo 2020 : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 5 फरवरी से 12 फरवरी तक ऑटो एक्सपो चलेगा। इस बार इस ऑटो एक्सपो में सभी कंपनियों का इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर रहेगा।;

Update: 2020-02-03 10:30 GMT

Auto Expo 2020 : ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart (इंडिया एक्सपो मार्ट) में 5 से 12 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 8 दिन तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो को 7 फरवरी से आम जनता के लिए खोला जाएगा। इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने वाली विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने-अपने वाहनों को पवेलियन में सजाना शुरू कर दिया है। इस ऑटो एक्सपो में भारी संख्या में बस, बाइक, ऑटो, ट्रक के नए मॉडल पहुंच चुके हैं। ऑटो एक्सपो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

हॉल नंबर 1 से 15 में ऑटोमोबाइल कंपनियाें का रहेगा जमावड़े

एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 1 से 15 में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने वाहन प्रदर्शित करेंगी। मारुति सुजुकी का पवेलियन हॉल नंबर 9 में होगा। कंपनी पवेलियन को भव्य तरीके से तैयार कर रही है। इसी हॉल में Renault (रेनॉ), Forbes (फोर्ब्स), JBM (जेबीएम) समेत कई कंपनियों के पवेलियन बने हैं। हॉल नंबर 14, 4 और 5 में Kia (किआ), Hyundai (ह्यूंदै), Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) आदि कंपनियां अपने पवेलियन तैयार कर रही हैं। वहीं, टू-व्हीलर्स वाहनों का प्रदर्शन प्रथम तल पर बने पवेलियन में होगा। सभी कंपनियों के ज्यादातर ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए एक्सपो मार्ट पहुंच चुके हैं। कंपनियों की तरफ से जानकारी मिल रही है कि इस ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाेर रहेगा। 

दर्शकों को टिकट के लिए नहीं होगी परेशानी

इस बार ऑटो एक्सपो देखने आने वाले दर्शकों को टिकट के लिए ज्यादा घूमना नहीं पड़ेगा। दरअसल, पिछली बार पार्किंग स्थल के पास टिकट काउंटर बना था, लेकिन इस बार पार्किंग स्थल के साथ-साथ गेट नंबर 2 और 1 समेत अन्य गेटों पर भी टिकट काउंटर बनाए गए हैं।



Tags:    

Similar News