Maruti Ciaz BS6: SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मारुति सुजुकी ने उतारी नई गाड़ी, जानें कीमत से लेकर खासियतें

Maruti Ciaz BS6: मारुति सुजुकी ने अपनी मिडसाइज सेडान कार मारुति सियाज को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को सियाज-एस का नाम दिया है। यह कार स्पोर्ट्स लुक में है।;

Update: 2020-01-25 10:22 GMT

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मिडसाइज सेडान कार मारुति सियाज (Maruti Ciaz) को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की यह 11वीं कार है, जिसे बीएस 6 इंजन के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इस कार को सियाज-एस (Ciaz S ) का नाम दिया है। यहां S का मतलब स्पोर्ट्स से है। सियाज-एस को नेक्सा शोरूम्स के जरिये बेचा जाएगा। कंपनी ने Maruti Ciaz S की कीमत 10.08 लाख रुपये तय की है।

सियाज-एस (Ciaz S ) के खास फीचर्स (Feature)

-Maruti Ciaz S सियाज का स्पोर्टी वर्जन है, जो टॉप वेरियंट Alpha ट्रिम पर बेस्ड है।

-Ciaz S में आपको मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, साथ ही इसे तीन पेंट स्कीम्स सांगरिया रेड, पर्ल स्नो व्हाइट और प्रीमियम सिल्वर रंग में लॉन्च किया गया है।

-इस वर्जन में आपको सिग्नेचर डुअल-टोन स्पोर्टी एक्सटीरियर और पीछे और साइड में नीचे की तरफ काले रंग के बॉडी स्पायलर्स, ट्रंक लिड स्पॉयलर, ORVM कवर और फ्रंट फॉग लैंप गार्निश मिलेगी।

- Ciaz S मेंडुअल टोन थीम के साथ गहरे रंग के 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। Maruti Ciaz S के केबिन में ऑल ब्लैक थीम मिलेगी और डोर ट्रिम के अलावा इंस्ट्रूमेंट पैनल पर सिल्वर रंग की लाइनिंग मिलेगी। 

-Maruti Ciaz S में BS6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह कार SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो 103.5 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देती है। यह कार 5 -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है।



Tags:    

Similar News