Bank Holiday: लॉकडाउन के बीच भी खुल रहे बैंक, इस महीने 14 दिनों तक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
लॉकडाउन के बीच खुल रहे बैंक इन 14 दिनों तक रहेंगे बंद;
कोरोना महामारी के चलते वैसे तो पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है। इसके बावजूद लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी बैंक खुल रहे हैं। कर्मचारी बैंक में काम करने के लिए जा रहे हैं। वहीं बता दें कि अप्रैल माह में 14 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसकी वजह इनकी छुट्टी होना है। बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) की वजह से लोगों को परेशान को सामना करना पड़ सकता है। बैंक की इन 14 दिनों की छुट्टी में त्योहार से लेकर सप्ताह के अवकाश भी शामिल हैं। बैंकों की यह छुट्टियां लगातार नहीं हैं। ये छुट्टियां पूरे महीने में होगी। जिनमें सप्ताहित अवकाश से लेकर त्योहार और जयंती की छुट्टियां (Holiday) भी शामिल हैं। जानिए कब कब बंद रहेंगे बैंक।
आरबीआई द्वारा जारी अप्रैल 2020 माह की बैंक हॉलीडे की लिस्ट
तारीख छुट्टी की वजह
1 वार्षिक क्लोजिंग
2 राम नवमी
5 रविवार
6 महावीर जयंती
10 गुड फ्राइडे
11 दूसरा शनिवार
12 रविवार
13 बिजु फेस्टिवल
14 तमिल नव वर्ष
15 गुवाहाटी, शिमला
19 रविवार
20 गरिया पूजा
25 चौथा शनिवार
26 रविवार