रिश्तेदार या दोस्त को लोन दिलाने के लिए आप बन रहे हैं गारंटर, जान लीजिए आप ने कितना बड़ा लिया है जोखिम

बैंक लोन लेते समय दोस्त या रिश्तेदार के गारंटर बनने की जगह उन्हें दे सकते हैं । इस तरह के सुझाव;

Update: 2020-05-04 08:52 GMT

अक्सर लोग दोस्त या रिश्तेदारों के कहने पर उनकी मदद के लिए खडे हो जाते हैं। यह करना भी चाहिए, लेकिन कुछ मामलों में मदद से पहले उसके कानूनी पहलु भी जानन अच्छा होता है। जिस से आप किसी समस्या में न पडे। यानि अगर आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की मदद के लिए उसके लोन लेने पर (Loan Guarantor)  गारंटर बन जाते हैं। तो जान ले कि किसी स्थिती में उनके द्वारा लोन का (Loan Repayment) रीपेमेंट न करने पर कानूनी कार्रवाई आप पर हो सकती है। जी हां अगर किसी परिस्थिति में लोन लेने वाला (Loan Amount) लोन की राशि का भुगतान नहीं करता है तो लोन चुकाने की जिम्मेदारी गारंटर पर पड़ती है। इसलिए गारंटर होने से पहले, आपको यह सोचना होगा कि लोन चुकाने के लिए आपके पास इतना पैसा है या फिर नहीं।

आपका क्रेडिट स्कोर भी हो सकता है खराब

दरअसल, आपके दोस्त और रिश्तेदार ने लोन लिया है और आप उसके (Guarantor) गारंटर बनें हैं। इसबीच ही अगर उक्त शख्स ने लोन नहीं भरा तो यह काम आप को करना पडेगा। उस लोन का पेमेंट आप को करना पडेगा। अगर आप लोन नहीं भर पाते हैं तो इससे आप का (Credit Score) क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। इसके बाद यदि आप अपने घर, कार या किसी भी तरह का पर्सनल लोन लेते हैं तो उसमें परेशानी आएगी। आपके मित्र/रिश्तेदार के लोन पर आपके दायित्वों को पूरा करने में आपके द्वारा किसी भी देरी या डिफ़ॉल्ट का आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

लोन लेते समय दोस्त या रिश्तेदार की इस तरह कर सकते हैं मदद

अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार लोन लें रहा है। जिस पर आप को पूर्ण विश्वास है। इसके साथ ही दोस्त के साथ किसी तरह की समस्या होने पर आप खुद को भी खतरें में पडने से बचने के लिए रिश्तेदार या दोस्त को लोन लेते समय लोन सुरक्षा योजना खरीदने का सुझाव दे सकते हैं। जिससे लोन लेने वाले की मृत्यु या विकलांगता की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोन चुकौती बीमा कंपनी की जिम्मेदारी होगी  

Tags:    

Similar News