ये हैं अब तक के सबसे बेस्ट Postpaid Plans, आपके बजट में होंगे फिट, ऐसे उठाएं लाभ

देश के दूरसंचार बाजार में आज लगभग हर एक दूरसंचार कंपनियों के किफायती डेटा प्लान्स मौजूद हैं। वहीं, ज्यादातर दूरसंचार कंपनियां अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रही हैं।;

Update: 2019-05-22 21:00 GMT

देश के दूरसंचार बाजार में आज लगभग हर एक दूरसंचार कंपनियों के किफायती डेटा प्लान्स मौजूद हैं। वहीं, ज्यादातर दूरसंचार कंपनियां अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रही हैं। तो दूसरी तरफ लोग भी अपने हिसाब से मार्केट में मौजूदा रिचार्ज पैक में अपने लिए एक चुन सकते हैं।

जब से जियो ने दूरसंचार मार्केट में कदम रखा है, तब से देश में इंटरनेट सस्ता हो गाया है और कॉल भी अनलिमिटेड हो गई है। जियो एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया जैसे कंपनियों को अपने रिचार्ज पैक से कड़ी टक्कर दे रहा है। वहीं, डेटा वॉर प्रीपेड प्लान में ही नहीं पोस्टपेड प्लान में चल रही है।

अगर आप भी अपने लिए बेहतर पोस्टपेड प्लान सर्च कर रहे हैं, तो हम आपके लिए स्पेशल पोस्ट प्लान लेकर आए हैं। आइए जानते है सभी कंपनियों पोस्टपेड डेटा प्लान के बारे में....

ये है भारत के बेस्ट डेटा प्लान

1. एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 399 रुपए का पोस्ट पेड प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को हर महीने 40 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की अनलिमिटेड सर्विस दे रही है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने यूजर्स को अमेंज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।

2. एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 499 रुपए का प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को महीने का 4जी 75 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की मुफ्त सुविधा भी दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ अमेज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।

3. जियो का पोस्टपेड प्लान कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड प्लान में 50 पैसे प्रति मिनट के शुरूआती कीमत पर यूएस और कनाडा में कालिंग की सेवा दी है, इसके साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग की घोषणा की है। इसके साथ ही इस प्लान में 2 रुपये प्रति मिनट पर आउटगोइंग कॉल की जा सकती है।

4. वोडाफोन इस प्लान में अनलिमिटेड नेशनल, लोकल और एसटीडी कालिंग के साथ 20GB डाटा और डाटा रोल ओवर फैसिलिटी अपने यूजर्स को दे रहा है। वहीं इस प्लान में वोडाफोन प्ले सर्विसेज भी दे रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग को 149 रुपये प्रति महीने पर दे सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News