BSNL का अब तक का सबसे धमाकेदार प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ
तकनीक के क्षेत्र में विकास और स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल के चलन से देश के दूरसंचार बाजार में किफायती डेटा प्लान्स की बाढ़ आ चुकी है। दिग्गज दूरसंचार कंपनियां ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सस्ते रिचार्ज पैक लॉन्च कर रही हैं।;
तकनीक के क्षेत्र में विकास और स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल के चलन से देश के दूरसंचार बाजार में किफायती डेटा प्लान्स की बाढ़ आ चुकी है। दिग्गज दूरसंचार कंपनियां ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सस्ते रिचार्ज पैक लॉन्च कर रही हैं।
वहीं, उपभोक्ताओं भी दूरसंचार कंपनियों के डेटा प्लान्स जमकर लाभ उठा रहे हैं। इस कड़ी में सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL भी पीछे नहीं हट रही है। बीएसएनएल भी उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए सस्ते प्रीपेड प्लान्स रोल आउट कर रही है। अब सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 389 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है।
आइए जानते है बीएसएनएल के 389 रुपए के डेटा प्लान के बारे में.....
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने खास तौर पर 389 रुपए के डेटा प्लान को देश में आने वाले विदेशी सैलानियों के लिए पेश किया है। दूसरी तरफ देश के नागरिक भी कम समय के लिए बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान के लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी अपने डेटा प्लान में वॉयस सेवा, डेटा और एसएमएस की सुविधा दे रही है और प्लान की वैधता सिर्फ 30 दिनों की होगी। वहीं, बीएसएनएल का 389 रुपए वाला डेटा प्लान सिर्फ चन्नई और तमिलनाडु के कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है।
बीएसएनएल अपने नए 389 रुपए के प्रीपेड प्लान के तहत उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है। अगर उपभोक्ताओं का डेटा समय से पहले खत्म हो जाता है, तो कंपनी डेटा स्पीड को कम करके 40 केबीपीएस कर देगी। वहीं, इस प्लान में रोमिंग भी एकदम मुफ्त है।
इसके अलावा कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट से बीएसएनएल के 389 रुपए के डेटा प्लान का खुलासा हुआ था और यह प्लान केवल चन्नई समेत तमिलनाडु के कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है।
आपको बता दें कि बीएसएनएल ने इस प्रीपेड प्लान से पहले अपने कई डेटा प्लान्स को अपडेट किया था। बीएसएनएल ने 899 रुपए के डेटा प्लान में उपभोक्ताओं को बड़ी छूट दी थी। डिस्काउंट के बाद यह प्लान 786 रुपए में पेश हुआ है। लेकिन इस प्लान का लाभ सिर्फ आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के उपभोक्ता ही उठा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App