Budget 2020: अब आधार के बेस पर फटाफट बन जाएगा पैन कार्ड
Budget 2020 : वित्त मंत्री ने वर्ष 2020-2021 का बजट पेश करते हुए कहा कि अब आधार कार्ड से पैन कार्ड बनने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी।;
Budget 2020 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को मोदी सरकार का दूसरा बजट पेश किया है। इस बजट में पैन कार्ड पर भी चर्चा की गई। इस बजट में सीतारमण ने कहा है कि आधार कार्ड के आधार पर पैन कार्ड की आवंटन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए नई प्रणाली इस्तेमाल में लायी जाएगी। जिसके जरिए तुरंत पैन कार्ड बन जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब आधार कार्ड के बेस पर जल्द ही पैन कार्ड ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा करदाताओं का आधार के अनुसार सत्यापन शुरू किया जा रहा है।
आधार कार्ड के आधार पर पैन कार्ड बनाने के लिए कोई आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा करदाताओं का आधार के अनुसार सत्यापन शुरू किया जा रहा है। वहीं प्रत्यक्ष कर में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए विवाद से विश्वास योजना लाई जाएगी। यह 30 जून 2020 तक जारी रहेगी। इसके अलावा अब करदाताओं के आधार के तहत पुष्टि करने की योजना अमल में लाई जा रही है, इसे रिफंड इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से जारी किया जाएगा।
टैक्सपेयर्स की आधार बेस्ड वेरिफिकेशन
बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्सपेयर्स के आधार बेस्ड वेरिफिकेशन की भी शुरुआत की जा रही है। टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए जल्द ही ऑनलाइन PAN आवंटन किया जाएगा। इनकम टैक्स कानून के मुताबिक किसी व्यक्ति को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय अपने आधार नंबर का उल्लेख करना जरूरी है। 31 मार्च 2020 तक पैन और आधार को लिंक करना अनिवार्य है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दो एजेंसियों NSDL और UTI-ITSL के जरिए पैन कार्ड जारी करता है।
इनकम टैक्स फाइलिंग के अलावा पैन कार्ड की आवश्यकता बैंक अकाउंट खोलने और वित्तीय लेनदेन आदि के लिए आवश्यक है। PAN 10 कैरेक्टर (अल्फा-न्यूमैरिक) वाली पहचान संख्या है, जो इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है।