इस स्कीम के तहत बहुत सस्ती दरों पर लोन दे रहा ये सरकारी बैंक, आर्थिक स्थिती मजबूत करने में होगी मदद

यह (Government Bank) सरकारी बैंक बहुत ही सस्ती दर पर ग्राहकों को देगा गोल्ड लोन। पर्सनल लोन लेने के भी हैं विकल्प;

Update: 2020-05-19 09:26 GMT

कोरोना वायरस के संक्रमण और देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच खराब हुई लोगों की आर्थिक स्थिती को देखते हुए केनरा बैंक अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी (Loan Scheme) लोन स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत बैंक ग्राहक लोन लेकर इस आर्थिक तंगी के दौर से निकल सकते हैं। इतना ही नहीं बैंक का दावा है कि ग्राहकों को उनकी यह स्कीम जरूर पसंद आएगी। इसके अलावा भी बैंक अपने ग्राहकों को लोन के दूसरे ऑप्शन भी दे रहा है।

सस्ती दरों पर यह लोन दे रहा केनरा बैंक

दरअसल, सरकारी केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों के लिये स्पेशल स्कीम के तहत (Gold Loan Scheme) गोल्ड लोन की स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत लोग बैंक में अपना सोना गिरवी रखकर कर्ज ले सकते हैं। इतना ही नहीं बैंक ने इस (Gold Loan Interest Rate) लोन के लिए ब्याज दर भी बहुत कम रखी है। बैंक ने यह स्कीम कोरोना वायरस (Coronavirus)और लॉकडाउन के बीच लोगों के सामने आये पैसे के संकट को दूर रखने के लिए लिया है। जानकारी के अनुसार, बैंक सिर्फ 7.85 प्रतिशत की सालाना दर पर (Gold Loan) दे रहा है। बैंक की तरफ से यह स्कीम 30 जून तक जारी रहेगी।

पर्सनल लोन लेने का भी है विकल्प

अगर आप को (Gold Loan) गोल्ड लोन की स्कीम पसंद नहीं आई है तो (Canara Bank Personal Loan) केनरा बैंक के पास पर्सनल लोन की भी स्कीम है। केनरा बैंक (Canara Bank) का दावा है कि वह ग्राहक पर्सनल होन भी ले सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक खेती-बाड़ी और उससे जुड़े काम, या किसी अन्य कारोबारी जरूरतों को लेकर भी लोन ले सकता है, लेकिन यह लोन बैंक की कुछ खास ब्रांचों से ही लिया जा सकता है। इसके साथ ही ग्राहकों को लोन का पेमेंट 1 से 3 साल के भीतर वापस करना होगा। 

Tags:    

Similar News