कोरोना वायरस से प्रभावित कर्जदार लोगों को लोन देगा केनरा बैंक, फैसले की वजह जानकर प्रशंसा करने से नहीं रोक सकेंगे

केनरा बैंक के मुताबिक कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि, स्वयं सहायता समूहों और खुदरा श्रेणियों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब छह लाख ऋण मंजूर किए हैं। अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक एसएमएस, कॉल सेंटर, ई-मेल और व्यक्तिगत कॉल का इस्तेमाल कर रहा है।;

Update: 2020-05-23 11:53 GMT

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित कर्जदार ग्राहकों को कर्ज की मदद देने की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि केनरा ऋण समर्थन सुविधा के तहत लोगों की तात्कालिक जरूरतों के लिए लोन दिया जाएगा। केनरा बैंक की तरफ से कोरोना वायरस के कारण प्रभावित लोगों को बकाया, वेतन-मजदूरी-बिजली का बिल, किराया चुकाने के लिए लोन दिया जाएगा।

केनरा बैंक के मुताबिक कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि, स्वयं सहायता समूहों और खुदरा श्रेणियों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब छह लाख ऋण मंजूर किए हैं। अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक एसएमएस, कॉल सेंटर, ई-मेल और व्यक्तिगत कॉल का इस्तेमाल कर रहा है।

बैंक ने कहा कि उसने मार्च, 2020 से आज की तारीख तक कंपनियों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल वी प्रभाकर ने कहा हमें भरोसा है कि एक बार लॉकडाउन पूरी तरह हटने के बाद हमें ग्राहक इन सुविधाओं का पूरी तरह लाभ उठा सकेंगे और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे।

Tags:    

Similar News