मारुति से लेकर टोयोटा की इन गाड़ियों का रुका सफर, अब नहीं खरीद पाएंगे लोग

परिवहन द्वारा नियमों में बदलाव के चलते कई कार कंपनियों ने अपनी कुछ गाड़ियों के मॉल्डस को बंद करने का फैसला लिया है। इसकी वजह उनकी जगह दूसरे BS6 मॉडल लाना है।;

Update: 2020-03-17 03:51 GMT

भारत में परिवहन विभाग के नियमों में हुए बदलाव के बाद मारुति, टोयोटा, टाटा से लेकर कई कंपनियां अपनी इन गाडियों का प्रॉडक्शन बंद कर रही है। इसकी वजह 1 अप्रैल 2020 से BS6 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू होना है। ऐसे में BS4 से BS6 में इंजन अपग्रेड करना बहुत ही महंगी प्रक्रिया है। जिसके चलते कार कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स को BS6 में अपग्रेड न करने का फैसला किया है। इसी वजह से कंपनियों ने इनका प्रॉडक्शन बंद कर दूसरी गाड़ियां मार्केट में उतार रही है।

मारुति और रेनॉल्ट बंद करेंगे अपने डीजल कार मॉडल्स

1 अप्रैल 2020 से परिवहन की BS6 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद मारुति और रेनॉल्ट ने अपने BS4 डीजल इंजन वाले मॉडल्स को बंद करने का फैसला लिया है। इसकी वजह इनको BS6 में अपग्रेड करने में लगने वाली ज्यादा लागत है। जिसे देखते हुए कंपनियों ने यह फैसला लिया है।

टोयोटा इन कार मॉडल्स के प्रॉडक्शन को कर सकती है बंद

टोयोटा कार कंपनी ने भी अपने कुछ मॉडल्स के प्रॉडक्शन को रोक सकती है। 1 अप्रैल 2020 से भारत में Etios, Liva, Corolla Altis मॉडल्स आपको नहीं मिल सकेंगे। इसकी वजह कंपनी द्वारा इनको BS6 में अपग्रेड नहीं करना है। जिसके चलते इन मॉडल्स की कारों का भारत में सफर खत्म हो जाएगा।

महिंद्रा के इन मॉडल्स का प्रॉडक्शन किया किया जा सकता है बंद

वहीं नियमों में बदलाव के बाद महिंद्रा ने भी अपने कुछ मॉडल का प्रॉडक्शन भी बंद करने का फैसला लिया है। इसकी वजह कंपनी इन्हें BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। इसमें महिंद्रा की बुलेरो प्लस और KUV100 का डीजल वेरियंट शामिल है। 

Tags:    

Similar News