25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन नियमों का करना होगा पालन
देश में घरेलू उड़ानें अगले सप्ताह से चालू हो जाएँगी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।;
देश में स्पेशल ट्रेनों के बाद अब लॉकडाउन 4 के बीच 25 मई से (Domestic Flights) घरेलू उड़ाने भी शुरू हो जाएगी। यह फैसला सरकार ने मंगलवार को सुना दिया है। हालांकि इस बीच यात्रियों को (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग समेत कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सरकार जल्द ही कुछ नियमों और गाइडलाइन जारी कर सकती है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के दौरान फंसे लोग अपने ट्रेन के साथ ही विमान से भी अपने घर पहुंच सकत हैं।
वहीं इस बीच नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि (Central Government) केन्द्र सरकार यात्री उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने जा रही है। इसका फैसला केंद्र सरकार अकेले नहीं ले सकती। इसमें राज्य सरकारों को सहकारी संघवाद की भावना के तहत इन सेवाओं की अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी तैयारियां शुरू कर दी जाये। जल्द ही देश में घरेलू विमान सेवा शुरू होगी।
बता दें कि भारत में मोदी सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। इस दौरान सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई थी।