Coronavirus Lockdown: कोरोना की आइसक्रीम इंडस्ट्री पर पड़ी मार, कारोबार के खुलने से पहले ही हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान
कोरोना के चलते (Ice Cream Sale) आइसक्रीम की बिक्री में आई 85 प्रतिशत की गिरावट। लॉकडाउन के चलते लगभग खत्म हुई सेल;
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में हाहाकार मचा रखा है। इसके संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए भारत में पिछले एक माह से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। जिसके चलते सभी उद्योग से शोरूम और दुकानों को भी बंद कर दिया है। इसका असर वैसे तो ज्यादातर उद्योगों पर पड़ा है, लेकिन सीजन में शुरू होने वाले (Ice Cream Industry) आइसक्रीम इंडस्ट्री को कोरोना वायरस ने पूरी तरह से ठप कर दिया है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च से अप्रैल के बीच आइसक्रीम सेल में करीब 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इससे तमाम आइसक्रीम कंपनियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
इन्ही महीनों में होती है साल की 40 प्रतिशत इनकम
आइसक्रीम कंपनी के मालिकों की मानें तो मार्च से लेकर अप्रैल और माई माह में (Ice Cream Demand In Summer Season) आइसक्रीम सबसे ज्यादा डिमांड होती है। कुछ लोग इन्हें स्टोर भी कर लेते हैं। इस डिमांड से कंपनियों को पूरे साल की 40 प्रतिशत इनकम इन्हीं तीन महीनों में हो जाती है, लेकिन कोरोना वायरस और देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown Affected Ice Cream sale) के चलते यह खत्म हो गई है। इसकी वजह से (Ice Cream Industry loss) आइसक्रीम इंडस्ट्रीज को सबसे भारी नुकसान हुआ है। आइसक्रीम कंपनी अमूल, वडीलाल, हैवमोर, हिंदुस्तान यूनीलिवर और मदर डेयरी समेत आइसक्रीम उत्पादक कंपनियों ने सेल में भारी गिरावट की बात कही है। हालांकि इस बीच कंपनी संचालकों का कहना है कि हमारा रेवेन्यू एकदम खत्म ही हो गया है। हालांकि इस महामारी को लेकर हमें उम्मीद है कि हमारा देश बहुत बेहतर कर रहा है।
जब मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की थी जरूरत तभी हुई बंद
आइसक्रीम कंपनी अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने बताया कि लॉकडाउन में (Manufacturing) मैन्युफैक्चरिंग बंद है, ऐसे में मौजूदा स्टॉक्स का एक बड़ा हिस्सा जनवरी और फरवरी के दौरान तैयार किया गया था। गर्मी का मौसम आते ही (Ice Cream Demand) आइसक्रीम की डिमांड बढ़ने के चलते प्रॉडक्शन बढा दिया जाता था, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री ही बंद करनी पडी है। ऐसे जिस माह में सेल सबसे ज्यादा होती थी। इनके निकलने से कंपनी सेल खत्म होने की वजह से सारी सेल खत्म हो जाएगी।
केंद्र और राज्य सरकार से राहत की उम्मीद
इंडियन आइसक्रमी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IICAM) के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों से राहत के लिए पत्र भी लिखा गया है। (IICMA) ने इस पत्र में कहा कि उन्हें (Electricity Bill) इलेक्ट्रिसिटी बिल पर कम से कम 50 प्रतिशत छूट मिले। यह छूट मार्च 2020 से लेकर जुलाई 2020 तक के लिए दी जाये। इसके साथ ही (Ice Cream Company) आइसक्रीम कंपनियां अब सप्लाई चेन्स पर भी नजर बनाए हुए हैं ताकि लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के तुरंत बाद अगले 30 से 40 दिनों कें अदर वो अपने सेल्स को बढ़ा सकें।