Diwali 2019 : मोदी सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका
Diwali 2019 इस दिवाली पर मोदी सरकार 21 से 25 अक्टूबर तक 700 रुपए सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका दे रही है।;
दिवाली के मौके पर मोदी सरकार लोगों को बाजार की कीमत से 700 रूपए की सस्ती दरों पर सोना खरीदनें का मौका दे रही है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही। जिसके चलते सरकार ने फेस्टिव सीजन में लोगों की परेशानियों को कम करते हुए "सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" (Sovereign Gold Bond) योजना की छठी सीरीज में 21-25 अक्टूबर तक लोगों को निवेश का मौका दिया है। इस योजना के तहत आप बाजार से सस्ती कीमत पर सोना खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में सोने की कीमत लगभग 39000 रूपए प्रति 10 ग्राम है। अगर आप "सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" स्कीम के तहत सोना खरीदेंगे तो आपको सोना 3835 रूपए प्रति ग्राम की कीमत पर मिलेगा। आइए जानते है सरकार की इस योजना की पूरी जानकारी।
क्या है "सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" स्कीम What Is Sovereign Gold Bond Scheme ?
"सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" स्कीम मोदी सरकार ने साल 2015 में लांच की थी। इस स्कीम के पीछे सरकार का मक्सद बाजार में फिजिकल गोल्ड की मांग को कम कर गोल्ड बांड को बढ़ावा देना है। इस योजना से सोने के आयात पर सही तरीके से निगरानी भी रखी जा सकेगी और सोने की बिक्री में ट्रांसपेरेंसी भी आएगी। साथ ही निवेशकों को अपने सोने की सुरक्षा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
"सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" कौन जारी करता है और इसे कहां से खरीदा जा सकता है
यह गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है। इस योजना के तहत गोल्ड बांड खरीदनें के लिए आप खुदरा निवेशक बैंकों, डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCI) और स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE)के माध्यम से गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं।
गोल्ड बॉन्ड खरीदनें की योग्यता
इन गोल्ड बांड्स को खरीदनें की योग्यता में भारत का हर व्यक्ति, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार), ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और धार्मिक संस्थान शामिल हैं।
निवेश करने की तय सीमा
सरकार ने इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश करने की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की है। एक वित्तीय वर्ष में व्यक्तियों को न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम निवेश की अनुमति दी गई है। ट्रस्ट और वित्तीय वर्ष के समान इकाइयों के मामले में निवेश की अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है।
गोल्ड बांड की परिपक्वता अवधि और टैक्स में छुट (Gold Bond Maturity & Tax Exemption)
गोल्ड बॉन्ड का मैचुरिटी पीरियड 8 साल का होता है और सालाना गोल्ड बांड पर 2.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। गोल्ड बांड पर ब्याज निवेशक के टैक्स स्लैब के अनुसार तय किया जाता है। अगर बॉन्ड को तीन साल बाद और आठ साल के मैचुरिटी पीरियड से पहले बेचा जाता है तो इस पर 20 प्रतिशत की दर से लांग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) टैक्स लगेगा, लेकिन मैचुरिटी पीरियड के बाद बेचने पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री रहेगा। RBI बयान के अनुसार, ब्याज भुगतान तिथियों पर निवेशक को पांचवें, छठे और सातवें वर्ष में बॉन्ड से बाहर निकलने का मौका मिलता है।
योजना में निवेश के लिए जरुरी दस्तावेज
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि KYC (Know Your Customer) फिजिकल गोल्ड की खरीद के लिए निर्धारित मानदंड 'गोल्ड बांड' पर भी लागू होंगे। वित्त मंत्रालय के अनुसार गोल्ड बांड खरीदनें के लिए जरुरी दस्तावेज जैसे मतदाता आईडी, आधार कार्ड / पैन या टीएएन / पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। हर निवेश आवेदन के साथ आयकर विभाग द्वारा निवेशक को जारी किए गए 'पैन नंबर' होना अनिवार्य है।
निवेशक को होगा इतना फायदा
"सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" स्कीम के तहत सोना ग्राहकों को 700 रूपए प्रति ग्राम सस्ता मिल रहा है। लेकिन और भी अच्छा होगा यदि आप गोल्ड बांड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर निवेश करते हैं। क्योंकि ऑनलाइन निवेश करने पर आपको प्रति ग्राम 50 रूपए की छुट और मिल जाएगी। ऑनलाइन सोना खरीदनें पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 3,785 रुपए का पड़ेगा। ऐसे में आपको 10 ग्राम सोना 37,850 रुपए में मिल जाएगा। जबकि सर्राफा बाजार में सोने की कीमत लगभग 39000 रुपए प्रति दस ग्राम है।
"सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड" स्कीम में निवेश करने की अवधि
सरकार ने इस स्कीम के तहत गोल्ड बांड में निवेश 21 अक्तूबर से शुरू कर दिया है। इस योजना में आप 21-25 अक्तूबर तक निवेश कर फायदा उठा सकते हैं। सरकार की ओर से योजना में निवेश के लिए पांच दिन तक का समय दिया गया है। हालांकि इन दिनों बाजार में सोने का दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड' के तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App