Diwali Quotes 2019 : ये हैं दिवाली के टॉप 10 कोट्स से सजाएं अपना वॉट्सएप, अपनों को दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Diwali Quotes 2019 दिवाली 2019 (Diwali 2019) का त्यौहार भारतवर्ष में 27 ऑक्टूबर 2019 के दिन मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। हम आपके लिए इस खास अवसर पर दिवाली कोट्स लेकर आए हैं, जिनको आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।;
Diwali Quotes 2019 : दिवाली 2019 (Diwali 2019) का त्यौहार हिंदूओं का सबसे बड़ा पर्व है। दिवाली का त्यौहार (Diwali Festival) भारतवर्ष में 27 ऑक्टूबर 2019 के दिन मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर मिठाईयां भेट कर शुभकामनाएं देते हैं। इसके साथ ही अपने घरों को बुरी नजर से बचाने के लिए आम और अशोक के पत्ते का तोरण लगाते हैं। साथ ही दलिद्रता को दूर करने के लिए साफ-साफाई करते हैं। इसके अलावा लोग दिवाली की शाम को भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं।
इसके अलावा लोग दिवाली के पावन अवसर पर व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर मित्रों और रिश्तेदारों के साथ दिवाली वीडियो (Diwali Videos) और दिवाली शायरी (Diwali Shayari) के माध्यम से शुभकामनाएं देते हैं। हम आपके लिए दिवाली के पावन मौके पर दिवाली कोट्स (Diwali Quotes) लेकर आए हैं, जिनको आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा कर सकते हैं।
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
1. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
2. आजसे आपके यहाँ धन की बरसात हो मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो, उन्नति का सर पे ताज हो
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
3. दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे,
बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, इस दिवाली के पावन अवसर पर
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
4. दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो
हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
5. प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईयां,
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
6. कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
7. धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
8. झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
9. खुशियों की दिवाली है आई, सबके जीवन में खुशिया भर लायी
आप हो सदा सुखी, इसलिए आपको सबसे पहले दीवाली की बधाई
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
10. दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का
कीजिये कबुल ज़रा ये सलाम रोशनी का,
घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का
Diwali Quotes / दिवाली कोट्स
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App