ये है डीआरडीओ का वॉर गेमिंग सॉफ्टवेयर, जानें इसकी खूबियां

डीआरडीओ की राजधानी स्थित इंस्ट्टीट्यूट फार सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस (आईएसएसए) नामक प्रयोगशाला द्वारा नौसेना के लिए नई पीढ़ी का युद्ध अभ्यास करने के लिए एक वारगेमिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है।;

Update: 2019-09-17 05:01 GMT

डीआरडीओ की राजधानी स्थित इंस्ट्टीट्यूट फार सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस (आईएसएसए) नामक प्रयोगशाला द्वारा नौसेना के लिए नई पीढ़ी का युद्ध अभ्यास करने के लिए एक वारगेमिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को आईएसएसए में डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ़ सतीश रेड्डी द्वारा इस नए सॉफ्टवेयर को उप-नौसनाप्रमुख वाइस एडमिरल जी़ अशोक कुमार को सौंपा गया। इसकी मदद से नौसेना की समकालीन और रणनीतिक स्तर पर युद्ध से जुड़ी हुई आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।

इस कार्य में डीआरडीओ को नौसेना के मेरीटाइम वायफेयर सेंटर (विशाखापट्टनम) का सहयोग प्राप्त हुआ है। यह सॉफ्टवेयर मेरीटाइम वायफेयर केंद्रों को नई तकनीक और कंमप्युटिंग टूल्स को सीखने में मदद प्रदान करेगा।

इसके अलावा इसके यूजर फ्रेंडली फीचर्स के जरिए ट्रेनिंग के दौरान बहुपक्षीय युद्धक्षेत्र की परिकल्पना के साथ भी अभ्यास किया जा सकता है। इतना ही नहीं विश्व में एक-दूसरे से काफी दूरी पर स्थित इलाकों के बीच भी युद्ध को लेकर इस सॉफ्टवेयर की मदद से अभ्यास किया जा सकता है। इससे कई उपकरणों के मॉड्यूल्स भी आसानी से तैयार कर उनका भी अभ्यास किया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News