मार्क जु़करबर्ग ने ऐसा क्यों कहा- 'एक मुकाम तक पहुंचने के बाद किसी के पास इतनी संपत्ति रखने का हक नहीं होना चाहिए'
दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही, 70 अरब डॉलर के मालिक और पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के फाउंडर जु़करबर्ग ने यह कहा है कि किसी के पास भी इतनी संपत्ति रखने का अधिकार नहीं होना चाहिए लेकिन बहुत सारे लोगों को यह भी काफी नहीं लगता है।;
फेसबुक के को-फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के साथ एक टाउनहॉल मीटिंग (facebook townhall meeting) किया। फेसबुक के मालिक ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg property) ने कहा 'मेरे पास ऐसा कोई पैमाना नहीं है कि मै बता दूं की किसके के पास कितना पैसा होना चाहिए? लेकिन एक तय की गई सीमा तक पहुंचने के बाद कोई भी व्यक्ति इतना संपत्ति रखने का हकदार नहीं होना चाहिए।'
फेसबुक ने ज़ुकरबर्ग और कंपनी के कर्मचारियों के बीच हुई इस मीटिंग को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया। यह फैसला तब लिया गया जब Facebook ने इस निजी सवाल- जवाब सेशन को सार्वजनिक करने का फैसला किया,कुछ दिन पहले ही 'द वर्ज' (The Verge) ने एक टाउन हॉल की एक पुरानी Question-Answer सेशन को लीक कर दिया था। इस लीक कर दी गई बातचीत में, मार्क ज़ुकरबर्ग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एलिजाबेथ वॉरेन के बिग टेक कंपनियों को तोड़ने के बयान का विरोध किया था।
दान कर देंगे कमाई का ज्यादातर हिस्सा -
अपनी संपत्ति के बारे में हुई चर्चा में ज़ुकरबर्ग कहा कि वह और उनकी पत्नी ने फेसबुक के अपने तमाम मैसेजिंग ऐप के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन को लेकर की जा रही आलोचनाओं पर भी चर्चा की है। उन्होंने ने यह भी कहा कि मैंने और मेरी पत्नी प्रेसीलिया चान ने यह फैसला लिया है कि हम अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान में दे देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App