अब फेसबुक और रिलायंस जियो ने मिलाया हाथ, भारत में लोगों को देंगे रोजगार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट और लॉकडाउन के बीच फेसबुक और रिलायंस जियों एक साथ आ गये हैं। मार्क जुकरबर्ग ने जियों में 43574 करोड़ रुपये का निवेश कर दोनों कंपनियां भारत में लोगों को रोजगार दे सकती हैं;

Update: 2020-04-22 06:02 GMT

कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच दुनिया की सबसे बड़ी (Social Networking Site Facebook) सोशल नेटवर्किंग फेसबुक और भारत की रिलायंस जियो (Reliance Jio) में बड़ी डील हुई है। इस डील के तहत फेसबुक मार्क जुकरबर्ग ने जियो में 43574 करोड़ रुपये के निवेश कर जियों में करीब 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेली है। इसी के साथ (Reliance Jio) रिलायंस जियो में फेसबुक सबसे बड़ा (Share Holders)  शेयरहोल्डर भी बन जाएगा। इसके साथ ही दोनों कंपनियां मिलकर अब भारत के लोगों को रोजगार देगी। इसका ऐलान खुद फेसबुक के फाउंडर ने ट्वीट कर कहा था कि जियो के साथ मिलकर हम भारतीय निवेशकों को बिजनेस के नये अवसर देंगे। जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

जियो प्लेटफार्म क साथ मिलकर करेंगे काम

फेसबुक के फाउंडर ने रिलायंस जियो की तारीफ करते हुए कहा कि जियो भारत में जो बड़े बदलाव लेकर आया है। जिसने हमें आकर्षित किया है। जियो ने बहुत ही कम समय में 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को (Online Platform) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ लिया है। यही वजह है कि हम अब जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिया के साथ हुई डील को लेकर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन मैं भारत में अपने काम पर एक अपडेट साझा करना चाहता हूं। फेसबुक वाट्सऐप रिलायंस Jio प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जुकरबर्ग ने आगे कहा कि भारत एक बड़े (Digital Change) डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। इस बदलाव के लिए रिलायंस Jio जैसे प्लेटफॉर्म ने करोड़ों भारतीय लोगों या छोटे व्यवसायों को डिजिटल मोड से जोड़ा है। अब के दौर में यह काफी अहम भी है।

भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ रही है जरूरत

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जियो पर भारत में 6 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यवसाय निर्भर हैं। वहीं लाखों लोग नौकरियों के लिए (Digital Platform) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के बीच इसकी डिमांड और ज्यादा बढी है। यह एक जरूरत है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस समय एक भरोसेमंद डिजिटल उपकरणों की जरूरत है, ताकि लोग ​बिना किसी संकोच या डर के जुड़ सकें। वह इन पर विश्वास कर सकें। इन हालातों को देखकर हम भारत में लोगों और व्यवसायों की मदद के लिए Jio के साथ साझेदारी कर रहे हैं। मैं मुकेश अंबानी और पूरी (Jio) टीम को इस डील के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम मिलकर काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

जियो लेकर आई है टेलीकॉम क्रांति

गौरतमलब है कि 2016 में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद बहुत कुछ बदल चुका है। लॉन्चिंग के बाद लंबे समय तक (Jio free Calling data) जियो ने फ्री कॉलिंग और डाटा की सुविधा देकर अन्य टेलीकॉम कंपनियों में जबरदस्त टक्कर दी। इतना ही नहीं जियो की वजह अन्य कंपनियों को भी फ्री कॉलिंग और डेटा मजबूरी में देना पडा। इतना ही नहीं इसबीच कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपना काम ही समेट लिया। इस समय में मुख्यतौर पर रिलायंस जियो के अलावा एयरटेल और वोडा-आइडिया इंडस्ट्री पर टिके हैं। 

Tags:    

Similar News