Lockdown: फेसबुक ने शुरू किया मैसेंजर रूम्स फीचर, एक साथ 50 लोग कर सकते हैं वीडियो चेट, वॉट्सएप में भी किया बदलाव

फेसबुक पर (Messenger Rooms) मैसेंजर रूम्स में 50 और वॉट्सएप पर 4 की जगह ग्रुप में 8 लोग एक वीडियो कॉल पर एक साथ कर सकेंगे बात। कंपनी ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भी कनेक्ट करने के लिए किया बदलाव;

Update: 2020-04-25 09:42 GMT

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस समय ज्यादातर देशों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है। ऐसे में लोग घर बैठे ही अपनो से कनेक्ट रहें उन्हें देख सकें और बातचीत आसान हो, इसे देखते हुए फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स (Messenger Rooms) लॉन्च किया है। फेसबुक ने अपने इस फीचर को ग्रुप वीडियो चैट (Group Video Chat)और सोशल इंटरैक्शन (Social Interaction) को ध्यान में रखते हुए बनाया है। लोग फेसबुक (Facebook Feature) के इस फीचर का इस्तेमाल कर एक दूसरे से 50 लोग (Video Call Connect) वीडियो पर कनेक्ट होकर घरों में रहते हुए भी बात और पार्टी तक कर सकते हैं।

देर रात फेसबुक ने किया इस फीचर का ऐलान

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नये फीचर का ऐलान देर रात किया। उन्होंने बताया कि (Facebook Messenger Rooms) मैसेंजर रूम के लिए बस आपको अपने दोस्तों को एक लिंक सेंड करना होगा। इसके लिए उसका (Facebook Account) फेसबुक पर अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है। सिर्फ एक लिंक पर क्लिक करते ही आप 50 लोगों से कनेक्ट होकर वीडियो पर घर बैठे बात कर सकते हैं। (Whatsapp) वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम के ज़रिए भी मैसेंजर रूम का लिंक भेजी जा सकता है। इसके साथ ही मैसेंजर रूप पर बात करने के लिए कोई समय सीमा निधार्रित नहीं की गई है। यानि आप कितनी भी देर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस के जरिये बात कर सकते हैं।

इस फीचर की टेस्टिंग जारी, जल्द ही ग्लोबली किया जा सकता है लॉन्च

बताया जा रहा है कि फेसबुक (Facebook Features) अपने इस नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसको कुछ देशों में शुरू कर दिया है। यहां पर टेस्टिंग में कोई दिक्कत नहीं आने पर फेसबुक अपने इस फीचर को लॉकडाउन के बीच ही ग्लोबली लॉन्च कर देगा। इससे लोगों को भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म (Platform) मिल रहा है। जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग एक दूसरे कनेक्ट होकर सुरक्षित तरीके से इस पर बात कर सकेंगे।

WhatsApp पर भी अब 4 की जगह कनेक्ट हो सकेंगे 8 लोग

वहीं फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप मैसेंजर पर भी लॉकडाउन (LockDown) के बीच वीडियों कॉलिंग (Video Calling) में कुछ बदलाव किये गये हैं। इसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा दूरी और लोगों से कनेक्ट करने के लिए (Whatsapp Messenger) वॉट्सऐप मैसेंजर के ग्रुप कॉल में 8 लोगों को ऐड करने की सुविधा दे दी है। इससे पहले वीडियो कॉलिंग ग्रुप ऐप में सिर्फ चार लोग ही इस पर बात कर सकते थे।  

Tags:    

Similar News