Facebook WhatsApp Instagram हुआ Down, आईटी एक्सपर्ट ने बताई वजह
Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन हो गए हैं। जिसके बाद से ट्विटर पर #facebookdown #whatsappdown #instagramdown टॉप ट्रेंड में चल रहा है।;
Facebook Down, WhatsApp और Instagram डाउन हो गए हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगों इस मामले को लेकर ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद से ट्विटर पर #facebookdown #whatsappdown #instagramdown टॉप ट्रेंड में चल रहा है।
डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक WhatsApp यूजर्स को काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि भारतीय यूजर्स को कम प्रभावित हुए हैं लेकिन मलेशिया, श्रीलंका और इंडोनेशिया के यूजर्स ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लोग Twitter पर WhatsApp Down और Facebook Down हैशटैग लगाकर अपनी समस्या बता रहे हैं।
सोशल एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी भी फेसबुक पोस्ट और whatsapp पर फोटो-वीडियो अपलोडिंग और WhatsApp status भी अपलोड-ओपन होनें में दिक्कत हो रही है। आईटी एक्सपर्ट डॉ. सुरेश ने बताया कि यह व्यापक सर्वर बग हो सकता है जो व्यक्तियों को उनके साथ साझा की गई सामग्री को डाउनलोड करने से रोक रहा है। वहीँ फेसबुक ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App